Hanuman Jayanti 2020 Wishes: हनुमान जयंती के शुभ दिन अपने परिजनों को सन्देश के जरिए भेजें शुभकामनाएं

Happy Hanuman Jayanti 2020 Wishes, Quotes, Status, Messages in Hindi: हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, हनुमान जयंती इस साल 8 अप्रैल को मनाया जायेगा। हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर अपने परिजनों को इस शुभ सन्देश के जरिये भेजे शुभकामनाएं-

  |     |     |     |   Updated 
Hanuman Jayanti 2020 Wishes: हनुमान जयंती के शुभ दिन अपने परिजनों को सन्देश के जरिए भेजें शुभकामनाएं
Hanuman Jayanti 2020 Messages

Hanuman Jayanti 2020 Wishes: हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, हनुमान जयंती इस साल 8 अप्रैल को मनाया जायेगा। राम भक्त हनुमान जी का जन्म चैत्र पूर्णिमा के दिन हुआ था। हनुमान जी का कई नाम है जैसे बजरंगबली, केसरीनंदन और आंजनाय। हनुमान जी को संकटों का नाश करने वाला संकटमोचन भी कहते हैं। हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर अपने परिजनों को इस शुभ सन्देश के जरिये भेजे शुभकामनाएं-

Hanuman Jayanti 2020 Messages, Wishes, Quotes, Photos, Wallpapers and Status:

* जय हनुमान ज्ञान गुन सागर,

जय कपीस तिहूँ लोक उजागर,

राम दूर अतुलित बल धामा,

अंजनिपुत्र पवन सूत नाम

Happy Hanuman Jayanti 2020

* जिनके मन में है श्रीराम,

जिनके तन में हैं श्री राम।

जग में सबसे हैं वो बलवान,

ऐसे प्यारे मेरे हनुमान।

जय श्रीराम… जय हनुमान

हनुमान जयंती की मंगलमय शुभकामनाएं

* आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का,

अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का।

लगाओ सब मिलकर जयकारा हनुमान का,

सबको शुभ हो जन्मदिवस भगवान का।

Happy Hanuman Jayanti 2020

* अर्ज मेरी सुनो अंजनी के लाल,

काट दो मेरे घोर दुखों का जाल।

तुम हो मारुती-नन्दन, दुख-भंजन,

करूं मैं आपका दिन और रात वंदन।

Happy Hanuman Jayanti 2020

* भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,

सुन लो अर्ज अब तो दाता मेरी।

हे महावीर अब तो दर्शन दे दो,

पूरी कर दो तुम कामना मेरी।

Happy Hanuman Jayanti 2020

* करो कृपा मुझ पर है हनुमान,

जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम।

जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं,

हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं।

Happy Hanuman Jayanti 2020

* पहन लाल लंगोटा,

हाथ मैं है सोटा…

दुश्मन का करते है नाश,

भक्तों को नहीं करते निराश…

Happy Hanuman Jayanti 2020

* सब सुख लहै तुम्हारी सरना

तुम रक्षक काहू को डरना

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

* जिनको श्रीराम का वरदान है,

गदा धारी जिनकी शान है,

बजरंगी जिनकी पहचान है,

संकट मोचन वो हनुमान है

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

* बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है

दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है

राम जी के चरणों में ध्यान होता है

इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है

Happy Hanuman Jayanti 2020

Hanuman Jayanti 2020: कल मनाई जाएगी हनुमान जयंती, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और इसका महत्व

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: Mamta Hatle



    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: , , , , , ,

    Leave a Reply