Simmba: बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है रणवीर सिंह की फिल्म ‘सिंबा’, अब तोड़े ये 8 रिकॉर्ड

28 दिसंबर को रिलीज हुई बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म 'सिंबा' (Simmba) बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है। बुधवार को फिल्म 200 करोड़ी क्लब में शामिल होने के लिए तैयार है।

  |     |     |     |   Updated 
Simmba: बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है रणवीर सिंह की फिल्म ‘सिंबा’, अब तोड़े ये 8 रिकॉर्ड
रणवीर सिंह पहली बार बड़े पर्दे पर पुलिस अफसर की भूमिका में नजर आए।

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की फिल्म ‘सिंबा’ (Simmba) का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार है। अनुमान है कि फिल्म बुधवार को 200 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लेगी। पहली बार किसी फिल्म में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) पुलिस अफसर की भूमिका में हैं। सारा अली खान (Sara Ali Khan) की यह दूसरी फिल्म है। सारा भी अपनी इस फिल्म की सफलता से काफी खुश हैं। क्या आप जानते हैं रणवीर-सारा की इस फिल्म ने यह 8 रिकॉर्ड तोड़े हैं?

1- रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म ‘सिंबा’ (Simmba) साल 2018 में उनकी दूसरी सफल फिल्म बन गई है। 2018 में उनकी फिल्म ‘पद्मावत’ (Padmaavat) रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 525 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ‘सिंबा’ (Simmba) रणवीर की फिल्म ‘बाजीराव-मस्तानी’ (Bajirao Mastani) का लाइफटाइम बिजनेस पार कर चुकी है।

2- रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंबा’ (Simmba) उनकी तीसरी सबसे सफल फिल्म है। इस लिस्ट में पहला नाम ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ (Chennai Express) और दूसरा नाम ‘गोलमाल अगेन’ (Golmaal Again) का है। उनकी फिल्म ‘दिलवाले’ (Dilwale) ने भी करीब 400 करोड़ रुपये की कमाई की थी, लेकिन इसमें बड़ा हिस्सा ओवरसीज मार्केट का था।

3- रोहित शेट्टी की यह आठवीं फिल्म है जो 100 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर चुकी है। इस रिकॉर्ड के साथ वह बॉलीवुड के इकलौते डायरेक्टर बन गए हैं जिन्होंने 8 फिल्मों को 100 करोड़ी क्लब में शामिल कराया है।

4- ‘सिंबा’ (Simmba) रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की पहली ऐसी सोलो सफल फिल्म है जिसे उन्होंने अपने दम पर सुपरहिट कराया। पिछले साल आई उनकी फिल्म ‘पद्मावत’ (Padmaavat) में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) भी थे। वहीं ‘सिंबा’ सारा अली खान (Sara Ali Khan) की दूसरी फिल्म है, लिहाजा इस फिल्म को हिट कराने का क्रेडिट तो रणवीर के खाते में ही जाएगा।

5- सारा अली खान (Sara Ali Khan) की बात करें तो उनकी पहली फिल्म ‘केदारनाथ’ (Kedarnath) बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। ‘सिंबा’ (Simmba) सारा की भी पहली हिट फिल्म बन गई है, जिसने 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार किया है। इस फिल्म के बाद उन्होंने दो और फिल्में साइन की हैं।

6- ‘सिंबा’ (Simmba) साल 2018 की 13वीं फिल्म बन गई है, जिसने 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार किया है। इस लिस्ट की 12 फिल्में संजू, सोनू के टीटू की स्वीटी, रेड, पद्मावत, बागी 2, राजी, रेस 3, गोल्ड, स्त्री, बधाई हो, ठग्स ऑफ हिंदोस्तान और 2.0 हैं।

7- ‘सिंबा’ (Simmba) साल 2018 की तीसरी ऐसी फिल्म होगी जो 200 करोड़ी क्लब में शामिल होगी। इससे पहले ‘संजू’ और ‘पद्मावत’ 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी हैं।

8- ‘सिंबा’ (Simmba) की ओपनिंग कमाई 20.72 करोड़ रुपये थी। इसके साथ ही यह फिल्म रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के करियर की वह फिल्म बन गई है जिससे उन्होंने अब तक का सबसे बड़ा ओपनिंग बिजनेस किया है। 2018 में आई उनकी फिल्म ‘पद्मावत’ ने पहले दिन 18 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था।

देखें ये वीडियो…

देखें रणवीर सिंह और सारा अली खान की तस्वीरें और वीडियो…

View this post on Instagram

📛

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

View this post on Instagram

Thank you to the entire cast and crew of #simmba! ❤️🙏🤞🏻🤩🤗🦁 @itsrohitshetty you’re the boss! @ranveersingh you truly are a super duper ultra cool star 🌟 Thank you @farhadsamji @sajid_samji for always being there for us, and for writing this spectacular script! @jomontjohn thank you for shooting us with so much love!! @karanjohar thank you for always being here for me and giving me the best advice always. @manishmalhotra05 thank you for making me feel so confident and pretty and always giving me your 100%! @magicsneya @vidhighodgaonkar @annagupta23 @riyanshetty @mayankntandon @sanchitbedre @dedhiakaran @sushwanth @naikaramit @harshpanesar thank you for being the coolest ever team!!!

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: राहुल सिंह

उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।

rahul.singh@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , , ,

Leave a Reply