सुपरस्टार रजनीकांत ने किया CAA पर ट्वीट, आए ट्रोलर्स के निशाने पर

देश में इस समय नागरिकता संशोधन अधिनियम (Citizenship Amendment Act) को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है। जहां देश के विभिन्न राज्यों में लोग इसके विरोध के लिए सड़कों पर उतर आए हैं तो वहीं सिनेमा जगत के दिग्गज भी इसको लेकर विरोध कर रहे हैं तो बहुत से अभिनेता इसके समर्थन में हैं। अब साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ( Rajinikanth)ने इस कानून को लेकर हो रहे विरोध पर ट्वीट किया है।

  |     |     |     |   Updated 
सुपरस्टार रजनीकांत ने किया CAA पर ट्वीट, आए ट्रोलर्स के निशाने पर
रजनीकांत की तस्वीर (फोटो: इंस्टाग्राम)

देश में इस समय नागरिकता संशोधन अधिनियम (Citizenship Amendment Act) को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है। जहां देश के विभिन्न राज्यों में लोग इसके विरोध के लिए सड़कों पर उतर आए हैं तो वहीं सिनेमा जगत के दिग्गज भी इसको लेकर विरोध कर रहे हैं तो बहुत से अभिनेता इसके समर्थन में हैं। अब साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ( Rajinikanth)ने इस कानून को लेकर हो रहे विरोध पर ट्वीट किया है।

रजनीकांत ने सोशल मीडिया के माध्यम से तमिल भाषा में एक ट्वीट किया है। उन्होंने CAA के खिलाफ प्रदर्शन में हो रही हिंसा पर दुख व्यक्त किया है। इसी के साथ ही उन्होंने देश की जनता को एकजुट होने और हिंसा से दूर रहने की सलाह दी है। रजनीकांत ने ट्विटर पर लिखा है ‘हिंसा की मौजूदा घटनाएं मुझे बहुत दुःख पहुंचाती हैं। हिंसा और दंगों को किसी भी मामले के समाधान का जरिया नहीं बनाया जाना चाहिए। मैं देश के लोगों से यही कहूंगा कि वह एकजुट रहें और भारत की सुरक्षा और हित का पूरा ध्यान रखें।

रजनीकांत के इस ट्वीट के बाद ट्रोलर्स ने उन्हें निशाने पर ले लिया। सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स ने रजनीकांत को ट्रोल करने में थोड़ी भी देर नहीं की। रजनीकांत के इस ट्वीट के बाद ट्विटर पर #ShameOnYouSanghiRajini हैशटैग ट्रेंड करने लगा। वहीं इस ट्रेंड के बाद ट्विटर पर बहुत से लोग रजनीकांत के समर्थन में भी दिखाई दिए।

बता दें कि इससे पहले CAA मामले को लेकर बॉलीवुड के कई दिग्गजों ने सड़कों पर उतरकर इसका विरोध भी किया है। वहीं सोशल मीडिया के माध्यम से भी इस मामले पर अपनी बेबाक राय रखी है। जहां बॉलीवुड का एक धरा CAA का विरोध कर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ इसके समर्थन में भी बहुत से सेलिब्रिटी हैं। रजनीकांत की तरह ही प्रियंका चौपड़ा ने भी किसी भी तरह की हिंसा को न करने की बात कही है। विरोध को लेकर बॉलीवुड के कई दिग्गज शांत का तरीका अपनाने की बात कह रहे हैं।

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: lakhantiwari

मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.

    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: , , , ,

    Leave a Reply