सुपर 30 अब नहीं होगी आनंद कुमार की बायोपिक, विवाद की वजह से मेकर्स ने उठाया बड़ा फैसला

सुपर 30 अब नहीं होगी आनंद कुमार की बायोपिक, विवाद की वजह से मेकर्स ने उठाया बड़ा फैसला

  |     |     |     |   Updated 
सुपर 30 अब नहीं होगी आनंद कुमार की बायोपिक, विवाद की वजह से मेकर्स ने उठाया बड़ा फैसला
सुपर 30 अब नहीं होगी आनंद कुमार की बायोपिक, विवाद की वजह से मेकर्स ने उठाया बड़ा फैसला

बॉलीवुड के सुपरहीरो ऋतिक रोशन अपनी फिल्म ‘काबिल’ के बाद सुपर 30 में एक्टिंग करने वाले है| फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है| ऐसा कहा जा रहा था कि ये फिल्म बिहार के ‘सुपर 30’ के संस्थापक आनंद कुमार की बायोपिक होगी लेकिन अब जो खबर आ रही है वो ये है कि ये फिल्म बायोपिक नहीं बल्कि सिर्फ एक प्रेरणादायी कहानी की तरह फिल्म में दिखाया जाता है|

बता दें आनंद कुमार की पहचान एक ऐसे गणितज्ञ के रूप में होती है जो गरीब बच्चों को फ्री में इंजीनियरिंग की तैयारी कराते हैं हालाँकि हाल में ही आनंद कुमार से जुड़ा एक विवाद सामने आया है जिसमें उनके इन दावों को झूठा साबित किया गया है| ऐसे में इस गहराते विवाद के चलते मेकर्स ने फिल्म में ये बदलाव लाने का फैसला किया| फिल्म के निर्माता-निर्देशक नहीं चाहते कि इससे जुड़ी कोई कंट्रोवर्सी हो जिसके बाद ये फैसला लिया गया है।

‘सुपर 30’ की कहानी आनंद कुमार की ज़िन्दगी जैसी होगी लेकिन ये पूरी तरह से एक बायोपिक नहीं कहलाई जाएगी| बता दें ‘सुपर 30’ में ऋतिक पहली बार बिहारी किरदार करने वाले है| सेट से आईं तस्वीरों में साफ देखा जा सकता कि ऋतिक रोशन ने इसके लिए कितनी मेहनत की है| इस फिल्म में कुमकुम भाग्य की एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ऋतिक की पत्नी का किरदार करने वाली है|

ऋतिक रोशन की यह फिल्म 23 नवंबर, 2018 को रिलीज होने जा रही है| इस फिल्म को विकास बहल ने डायरेक्ट किया है| इसके पहले उन्होंने क्वीन जैसी फिल्म बनायी थी|

आनंद पर लगा था ये आरोप

सुपर-30 के संचालक आनंद कुमार के ऊपर मुसीबत आ गयी है| उनके खिलाफ हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। एडवोकेट मणि भूषण प्रताप सेंगर ने उनके खिलाफ जनहित याचिका दायर की है। यही नहीं बल्कि मणि भूषण ने आनंद पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित की है| उन्होंने जनहित याचिका में आनंद कुमार के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग की है।

इसके अलावा आनंद पर दूसरे कोचिंग संस्थान और उनके अपने संस्थान में पढ़े बच्चों ने भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं। ऐसा कहा गया है कि आनंद दूसरे कोचिंग संस्थान के बच्चों को सुपर-30 का बताते हैं। आनंद से पढ़े छात्रों ने उनपर आरोप लगाते हुए कहा सुपर-30 के नाम पर वे कई बच्चों को पढ़ाते हैं और आईआईटी का रिजल्ट आने पर उन्हें मीडिया के सामने लाते हैं।

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: श्रेया दुबे

खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।

shreya.dubey@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , ,

Leave a Reply