Happy Friendship Day 2022: फ्रेंडशिप डे के मौके पर करें अपने सभी दोस्तों को विश, भेजें प्यार भरे संदेश

1958 में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय नागरिक संगठन वर्ल्ड फ्रेंडशिप क्रुसेड की ओर से इस दिन को प्रस्तावित किया गया था.

  |     |     |     |   Updated 
Happy Friendship Day 2022: फ्रेंडशिप डे के मौके पर करें अपने सभी दोस्तों को विश, भेजें प्यार भरे संदेश

दोस्ती दुनिया का एक ऐसा बंधन है जो सभी रिश्तो से बढ़कर है. इसकी कोई भी सीमा नही होती, कोई भी व्यक्ति किसी भी उम्र में किसी का भी दोस्त बन सकता है.इस दिन को हर साल इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे यानी कि अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन को  साल 1958 में एक अंतरराष्ट्रीय नागरिक संगठन वर्ल्ड फ्रेंडशिप क्रुसेड की ओर से प्रस्तावित किया गया था. आज के इस दिन को यदि आप लोग भी किसी खास तरीके से मनाना चाहते हैं,

Happy International Friendship Day 2022 Wishes, Quotes, Greetings, Images, Status for WhatsApp, Facebook, Instagram. Friendship Day Messages, SMS. HD Wallpapers

तो इन सभी प्यारे मैसेज को अपने जान से भी प्यारे दोस्तों को भेज सकते हैं –

 

1. इश्क और दोस्ती मेरी जिंदगी के दो जहां है,

इश्क मेरा रूह तो दोस्ती मेरा इमां है

इश्क पे कर दूं फिदा अपनी जिंदगी मगर

दोस्ती पर मेरा इश्क कुर्बान है.

 

2. आपकी दोस्ती की एक नजर चाहिए,

दिल है बेघर उसे एक घर चाहिए,

बस यूं ही साथ चलते रहना ऐ दोस्त,

आपकी दोस्ती हमे उमर भर चाहिए.

 

3. कहने को हमारे पास लफ्ज नहीं हैं,

भेजने को अछा सा एसएमएस नहीं है

पर दिल से एक आवाज आती है हर बार

अपना ख्याल रखा करो, क्योंकि

हमारे पास आप जैसा दोस्त नहीं

International Friendship Day 2020: Twitter Erupts With Funny Memes & Jokes to Celebrate The Special Day Between Friends | India.com

 

4. एक दुआ मांगते है हम अपने भगवान से,

चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से,

सब हसरतें पुरी हो आपकी, और

आप मुस्कराए दिल-ओ-जान से.

 

5. ऐ बारिश जरा थम के बरस,

जब मेरा यार आए तो जम के बरस,

पहले ना बरस की वो आ न सके,

फिर इतना बरस की वो जा न सके.

 

6. उगता हुआ सूरत रोशनी दे आपको,

खिला हुआ फ़ूल खुश्बू दे आपको,

हम तो खुशी देने के काबिल नहीं,

देने वाला हज़ार खुशियां दे आपको.

 

7. रिश्तो को निभाना आना चाहिए,

दोस्ती में वफ़ा करना आना चाहिए,

दुखो के बादल कितने ही गहरे हो जाये,

बस एक दोस्त का साथ होना चाहिए.

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।

 

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: Sarthak Jain



    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: ,

    Leave a Reply