कॉरियोग्राफर से निर्देशक बनी फराह खान की बेटी ने बनाया जबरजस्त पेंटिंग, जिसे बेच कर दान करेंगी 70 हजार रुपए

फराह खान की 12 साल की बेटी (Farah Khan's Daughter) ने लॉकडाउन (Lockdown) के समय में घर में रहते हुए पालतू जानवरों के स्‍कैच बनाए हैं। इन स्‍कैच से फराह की बेटी ने पूरे 70,000 रुपये इकट्ठे कर ल‍िए हैं।

  |     |     |     |   Published 
कॉरियोग्राफर से निर्देशक बनी फराह खान की बेटी ने बनाया जबरजस्त पेंटिंग, जिसे बेच कर दान करेंगी 70 हजार रुपए
फराह खान की 12 साल की बेटी ने लॉकडाउन के समय में घर में रहते हुए पालतू जानवरों के स्‍कैच बनाए हैं।

Quarantine: कोरोना वायरस(Coronavirus) के प्रकोप की वजह से देश में लॉकडाउन का माहौल है इस बिच कोई भी अपने घर के बाहर बिना किसी बहुत जरूरी काम के बिना नहीं जा सकता। ऐसे में गरीबों का सबसे ज्यादा नुकसान हो रहा है। जिनकी मदद के लिए बॉलीवुड के कई सितारें मदद का हाथ बढ़ाते नजर आए है। इस बिच बॉलीवुड की कॉरियोग्राफर से निर्देशक बनी फराह खान (Farah Khan) पिछले दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर अपने एक वीडियो के ल‍िए सुर्खियों में आई थीं। इस वीडियो में वह वर्कआउट वीडियो (Workout Video) बनाने वाले सेलीब्रिटीज पर नाराजगी जताती हुई नजर आ रही थीं। लेकिन अब फराह खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं और वजह है उनकी 12 साल की बेटी।

बता दे, फराह खान की 12 साल की बेटी (Farah Khan’s Daughter) ने लॉकडाउन (Lockdown) के समय में घर में रहते हुए पालतू जानवरों के स्‍कैच बनाए हैं। इन स्‍कैच से फराह की बेटी ने पूरे 70,000 रुपये इकट्ठे कर ल‍िए हैं। अजिस पैसों का इस्‍तेमाल जानवरों की मदद करने के लिए क‍िया जाएगा। फराह खान ने ये जानकारी अपने ट्वीट के जरिए बतायीं है। फराह ने लिखा, ‘मेरी 12 साल की बेटी अन्‍या ने पिछले 5 द‍िनों में पालतू जानवरों की पेंटिंग्‍स बनाकर 70,000 रुपये इकट्ठे किए हैं। हर स्‍कैच 1000 रुपये प्रति स्‍कैच। ये सारा पैसा आवारा पशुओं और जरूरतमंदों को भोजन देने में किया जाएगा। उन सभी लोगों का धन्‍यवाद जिन्‍होंने स्‍कैच का ऑर्डर देकर डोनेट किया.’

फराह खान के इस ट्वीट के बाद उनकी बेटी अन्‍या को कई सितारें उसकी तारीफ़ कर रहे है और आशीर्वाद दे रहे है।

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने तो फराह की बेटी की पेंटिंग ऑर्डर करने का तरीका भी पूछा लिया।

यहाँ  देखे हिंदी रश का ताज़ा वीडियो: 

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: ampikasingh



    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: , , , , , , ,

    Leave a Reply