Coronavirus: जैकलिन फर्नांडिस ने कोरोना सर्वाइवर से की बात, साथ ही लॉकडाउन में 2500 फैमिलीज को करेंगी मदद

कोरोना वायरस (Coronavirus) से जंग में लड़ने के लिए अब जैकलिन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) भी इस लिस्ट में जुड़ गई है। जैकलीन ने डेली वेज वर्कर्स को फंड दिया है; और उसी के साथ 2500 फैमिलीज को लॉकडाउन में जरूरत का सामान देने वाली है।

  |     |     |     |   Published 
Coronavirus: जैकलिन फर्नांडिस ने कोरोना सर्वाइवर से की बात, साथ ही लॉकडाउन में 2500 फैमिलीज को करेंगी मदद
जैकलिन फर्नांडीस की तस्वीर (फोटो: इंस्टाग्राम)

कोरोना वायरस (Coronavirus) से जंग में लड़ने के लिए अब जैकलिन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) भी इस लिस्ट में जुड़ गई है। जैकलीन ने डेली वेज वर्कर्स को फंड दिया है; और उसी के साथ 2500 फैमिलीज को लॉकडाउन में जरूरत का सामान देने वाली है। इसके पहले ली वेज वर्कर्स के लिए सलमान खान, अजय देवगन, अमिताभ बच्चन, रोहित शेट्टी मदद के लिए आगे आये थे। उन्होंने एसोसिएशन द्वार वर्कर्स को कुछ पैसे और 1 महीना या उससे भी ज्यादा दिनों के लिए भोजन देने का संकल्प लिया है।

हाल ही में जैकलिन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) ने इतने डिप्रेसिंग माहौल में कुछ उम्मीद की किरण जगाने की कोशिश की है। जैकलीन ने सोशल मीडिया पर लाइव आई थी और उन्होंने कोरोना संक्रमित से बात की ताकि लोगों को कोरोना को लेकर कंफ्यूशन में न रहे। उन्होंने 21 साल की महिला रीता बचकानीवाला (जो की सूरत की रहिवासी है) उनसे लाइव चैट के जरिये बात की।

रीता बचकानीवाला ने बताया कि क्वॉरंटीन ही एक रास्ता है और इसमें सहयोग देना जरूरी है। उन्होंने बताया कि इस दौरान हॉस्पिटल काफी सपोर्टिव थे। रीता ने कहा कि अगर लक्षण दिख रहे हैं तो इनको बताना बेहद जरूरी है।

जैकलिन ने कहा कि वे इस बात से खुश हैं कि लोगों की मदद करने के लिए अधिकारी उनके साथ है। कई लोग डरे हुए हैं जैसे कि दुनिया खत्म होने वाली है। उन्हें शायद पता नहीं है कि देखभाल करने के लिए स्पेशलिस्ट मौजूद हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से जैकलीन लोगों को घर में रहने के लिए कह रही है, ऐसे वक़्त में सब मिलकार रहे है, जैसा सर्कार कह रही हम वहीं कर सकते है।

यहाँ देखे हिंदी रश का ताज़ा वीडियो: 

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: Mamta Hatle



    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: , , , ,

    Leave a Reply