Commando 3 Trailer: फिर लौट रहा कमांडो, फिल्म का ट्रेलर रिलीज, विद्युत जामवाल ने दिखाया सबसे बेस्ट एक्शन

बॉलीवुड के रियल एक्शन हीरो विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) और अदा शर्मा (Adah Sharma) की फिल्म कमांडो 3 (Commando 3 Trailer) का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज हो गया है।

  |     |     |     |   Published 
Commando 3 Trailer: फिर लौट रहा कमांडो, फिल्म का ट्रेलर रिलीज, विद्युत जामवाल ने दिखाया सबसे बेस्ट एक्शन
विद्युत जामवाल। (फोटो- इंस्टाग्राम)

विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) को बॉलीवुड का रियल एक्शन हीरो कहा जाता है। विद्युत ने अपने फिल्मी करियर में ज्यादातर एक्शन फिल्में ही की हैं। अभिनेता एक बार फिर दर्शकों को अपना एक्शन अवतार दिखाने आ रहे हैं। उनकी फिल्म कमांडो 3 (Commando 3 Trailer) का जबरदस्त ट्रेलर गुरुवार को रिलीज हो गया है। अदा शर्मा (Adah Sharma) फिल्म की लीड एक्ट्रेस हैं।

कमांडो 3 फिल्म में करण सिंह डोगरा (विद्युत जामवाल) एक बार फिर मिशन पर निकलता है। इस बार देश का दुश्मन लंदन में छुपा है। दुश्मन को खत्म करने में पुलिस इंस्पेक्टर भावना रेड्डी (अदा शर्मा) और ब्रिटिश इंटेलिजेंस अफसर मल्लिका सूद (अंगीरा धर) करण की मदद करती हैं। गुलशन देवैया फिल्म में विलेन बने हैं। ट्रेलर देखने के बाद आप गुलशन की एक्टिंग के कायल हो सकते हैं।

आदित्य दत्त हैं कमांडो 3 फिल्म के डायरेक्टर

कमांडो 3 फिल्म का निर्देशन आदित्य दत्त ने किया है। विपुल अम्रुतलाल शाह, रिलायंस एंटरटेनमेंट और मोशन पिक्चर कैपिटल इसके निर्माता हैं। फिल्म 29 नवंबर को रिलीज हो रही है। बताते चलें कि ‘कमांडो’ सीरीज की पहली फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई थी। फिल्म की सफलता को देखते हुए मेकर्स ने 2017 में इसका सीक्वल ‘कमांडो 2’ रिलीज किया था। अब दो साल बाद ‘कमांडो 3’ रिलीज होने जा रही है।

जंगली फिल्म को मिला था विदेशी धरती पर सम्मान

विद्युत जामवाल के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें, तो इस समय उनके पास कई फिल्में हैं। विद्युत की आखिरी फिल्म जंगली थी। इस फिल्म का निर्देशन हॉलीवुड डायरेक्टर चक रसेल ने किया था। फिल्म ने एवरेज बिजनेस किया था। इस फिल्म ने चीन में ‘द जैकी चेन इंटरनेशनल फिल्म वीक’ में सर्वश्रेष्ठ एक्शन सीक्वेंस कोरियोग्राफर और सर्वश्रेष्ठ एक्शन (पारिवारिक फिल्म) कैटेगरी में स्पेशल ज्यूरी अवॉर्ड्स अपने नाम किए थे।

एक्सक्लूसिव इंटरव्यू: विद्युत जामवाल को ये बॉलीवुड एक्ट्रेस करती हैं इंस्पायर

देखिए कमांडो 3 फिल्म का धांसू ट्रेलर…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: राहुल सिंह

उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।

rahul.singh@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , ,

Leave a Reply