श्रीदेवी के लिए फैन्स की ऐसी दीवानगी देख बोनी कपूर हो गए भावुक

श्रीदेवी भले ही इस दुनियां में नहीं हैं लेकिन उनके फैन्स उन्हें अपने यादों में जिंदा रखने वाले हैं यहाँ देखिये इस बात का सबूत

  |     |     |     |   Published 
श्रीदेवी के लिए फैन्स की ऐसी दीवानगी देख बोनी कपूर हो गए भावुक
श्रीदेवी भले ही इस दुनियां में नहीं हैं लेकिन उनके फैन्स उन्हें अपने यादों में जिंदा रखने वाले हैं यहाँ देखिये इस बात का सबूत

श्रीदेवी भले ही आज इस दुनियां में नहीं हैं लेकिन उनके फैन्स अपने ही तरीकों से उन्हें याद रख रहे हैं| हाल में ही इस बॉलीवुड दिवा के फैन्स ने एक कार को उनकी तस्वीरों से सजा दिया| उनकी कार को देखने के बाद बोनी कपूर भावुक भी हो गए| यहाँ देखिये ये तस्वीरें-

श्रीदेवी और अनिल कपूर की क्लासिक फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ लोगों के दिलों दिमाग पर अभी भी अपनी जगह बनाये हुए है| पिछले साल ये खबर आई थी कि इस फिल्म का सिक्वल जल्द ही आने वाला है| हालाँकि इस फिल्म में भी श्रीदेवी ही होने वाली थी लेकिन उनके जाने के बाद ऐसा लगता है कि ये फिल्म अब नहीं बनने वाली है| अब नए रिपोर्ट्स की माने तो ‘मिस्टर इंडिया’ का सीक्वल नहीं बनेगा।

जी हां! बॉलिवुड हंगामा डॉट कॉम की रिपोर्ट की माने तो ‘मिस्टर इंडिया’ को डायरेक्ट करने वाले शेखर कपूर का कहना था कि उन्हें नहीं पता की सीक्वल को लेकर बोनी कपूर की क्या प्लानिंग है, लेकिन वह कभी भी इसे डायरेक्ट नहीं करने वाले थे। यही नहीं बल्कि बातों ही बातों में उन्होंने कह दिया कि श्रीदेवी के बिना ‘मिस्टर इंडिया’ का सीक्वल बनाने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता।

ऐसा कहा जा रहा है कि मिस्टर इंडिया को शानदार बनाने में तीन एक्टर्स का सबसे बड़ा हाथ है जिसमें अनिल कपूर, श्रीदेवी और अमरीश पुरी जैसे कलाकार शामिल हैं ऐसे में अगर दो कलाकार इस दुनियां में ही नहीं है तो सिक्वल बनाना असंभव है क्योंकि दोबारा परदे पर वो जादू चला पाना बहुत ही मुश्किल है|

खैर ज़ाहिर सी बात है कि ये खबर को सुनकर इस फिल्म के सिक्वल देखने की चाहत रखने वालो को निराशा होगी| हालांकि फिर भी ये देखना होगा कि क्या फैन्स की मांग को देखते हुए बोनी कपूर इस फिल्म को दोबारा बनाने की सोचेंगे?

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: श्रेया दुबे

खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।

shreya.dubey@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: ,

Leave a Reply