जब वी मेट में आदित्य कश्यप के किरदार के लिए पहली चॉइस शहीद कपूर नहीं, बल्कि बॉबी देओल थे, करीना के कहने पर…

शहीद कपूर ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था और उनके सिंपल लुक पर लाखों लडकियां अपना दिल हार बैठी थी। लेकिन क्या आप जानते है शहीद कपूर (Shahid Kapoor) के जगह की और इस फिल्म के हिस्सा बनने वाला था। जी हां शहीद कपूर के रोल बॉबी देओल (Bobby Deol) निभाने वाले थे।

  |     |     |     |   Updated 
जब वी मेट में आदित्य कश्यप के किरदार के लिए पहली चॉइस शहीद कपूर नहीं, बल्कि बॉबी देओल थे, करीना के कहने पर…

2007 में आई इम्तिआज़ अली की फिल्म ‘जब वी मेट’ (Jab We Met) ने सिनेमा घरों में तहलका मचा दिया था। गीत यानी करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और आदित्य कश्यप यानी शहीद कपूर (Shahid Kapoor) की केमिस्ट्री लोगों के दिलों में घर कर गई थी। इस फिल्म की कहानी और गाने आज भी लोगों के दिमाग पर छाई है। इस फिल्म में शहीद कपूर ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था और उनके सिंपल लुक पर लाखों लडकियां अपना दिल हार बैठी थी। लेकिन क्या आप जानते है शहीद कपूर (Shahid Kapoor) के जगह की और इस फिल्म के हिस्सा बनने वाला था। जी हां शहीद कपूर के रोल बॉबी देओल (Bobby Deol) निभाने वाले थे।

खुद बॉबी देओल ने इस बात का खुलासा करते हुए मिडिया से कहा था कि ” पहले इस फिल्म के टाइटल ‘गीत’ था। मैंने ‘सोचा नहीं था’ (जिसमें बॉबी देओल के भाई अभय देओल लीड रोल में नजर आये थे) देखा था और मैंने इम्तिआज़ से कहा बहुत ही अच्छी कहानी है। मैं इस प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए तैयार हूं, आप जल्द इस इस स्क्रिप्ट तैयार कीजिये। वह तभी फाइनैंसर को देख रहे थे।” तभी बॉबी ने करीना का नाम बतौर लीड अभिनेत्री के लिए सुझाव दिया था; क्योंकि उन्होंने पहले भी अजनबी फिल्म में काम कर चुके थे।

करीना और प्रोडूसर उस समय प्रोजेक को लेकर तैयार नहीं थे। बॉबी ने कहा, “प्रोडूसर ने कहा यह बड़ी बेजत फिल्म बनाते है। वहीँ करीना इम्तिआज़ से मिलना नहीं चाहती थी। फिर बाद में बॉबी ने गीत के किरदार के लिए प्रिटी ज़िंटा का नाम बताया, लेकिन उस समाय वह भी तैयार नहीं थी वह 6 महीने के बाद शूटिंग शुरू कर सकती थी। बॉबी ने आगे कहा, “दिन गुजरता गया। और मैंने पढ़ा की अष्टविनायक ने इम्तिआज़ को जब वी मेट के लिए साइन कर ली है और करीना लीड किरदार में नजर आयेंगी। और करीना ने अपने बॉयफ्रेंड शहीद कपूर को लीड एक्टर लेने के लिए कहा। मैंने कहा, “वाह! क्या इंडस्ट्री है!”

यहीं नहीं आलिया भट्ट स्टारर हाईवे के लिए रणदीप हूडा के जगह सबसे पहला नाम बॉबी देओल का था, लेकिन बाद में यह भी बदल गया। बॉबी ने इम्तिआज़ की किसी भी फिल्म में काम नहीं किया। इम्तिआज़ अली के बारे में बॉबी ने कहा, “इतिआज़ बहुत ही अच्छे डायरेक्टर है। हम अभी भी दोस्त है। लेकिन मैं हमेशा उन्स कहता हूं की मैं तुम्हरी चारों फिल्म तब देखूंगा जब तुम मुझे अपने फिल्म में काम करने का मौका दोगे और वह तुम्हारी सबसे अच्छी फिल्म होगी।

यहाँ देखे हिंदी रश का ताज़ा वीडियो:

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: Mamta Hatle



    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: , , , ,

    Leave a Reply