Raksha Bandhan Gifts: इस रक्षाबंधन अपनी बहनों को दें ये किफायती तोहफे, चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान!!

इस साल रक्षा बंधन का त्योहार देश के अलग अलग कोनों में 11 और 12 अगस्त दोनो दिन मनाया जाएगा. ऐसे में आप अपनी एभनों कुछ ऐसे किफायती तोहफे दे सकते हैं-

  |     |     |     |   Updated 
Raksha Bandhan Gifts: इस रक्षाबंधन अपनी बहनों को दें ये किफायती तोहफे, चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान!!

भाई बहन का रिश्ता दुनिया के सबसे पावन रिश्तों में से एक है. भाई बहन के रिश्ते की पवित्रता को मनाने के लिए हर साल रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाता है. इस दिन सभी बहनें अपने भाई की कलाइयों पर राखी बांधती हैं और सभी भाई अपनी बहनों की रक्षा का वादा करते हैं. ये त्योहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है, और इस त्यौहार का सभी भाइयों और बहनों को बेसब्री से इंतजार रहता है.

इस साल रक्षाबंधन का त्यौहार 11 और 12 अगस्त दोनो दिन मनाया जाएगा और दोनो ही दिन देश के अलग-अलग हिस्सों में बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधेंगी. बहनों के भाई की कलाई पर राखी बांधने के बाद उनसे अपने लिए एक प्यारे से तोहफे इंतजार रहता है. सभी भाई अपनी बहनों को खुश करने के लिए एक से बढ़कर एक तोहफे लाते हैं.

यदि आप लोग भी अपनी बहनों को एक अच्छा सा तोहफा देना चाहते हैं परंतु ये फैसला नही कर पा रहे हैं कि आखिर उन्हे क्या दें? तो चलिए आपको बताते हैं कुछ ऐसे तोहफे जिन्हें देख आपकी बहन भी खुश हो जाएंगी, और आप भी एक अच्छा बजट फ्रेंडली तोहफा खरीद पाएंगे.

1. स्लिंग बैग

आजकल के जमाने में ऐसा बहुत बार होता है, जब हमें कहीं बाहर जाना होता है परंतु हम अपने हाथ में एक बड़ा सा बैग कैरी नहीं करना चाहते हैं. बहुत बार तो लड़कियां एक बड़ा हैंडबैग कैरी करने की बजाय अपने पैसों को के फोन के कवर में ही रख लेती हैं जो कि सेफ नही है. ऐसे में अब आप अपनी बहनों को एक छोटा सा स्लिंग बैग गिफ्ट कर सकते हैं, जो कि आसानी से ₹500 की सस्ती रेंज में आ जाएगा और ये आपकी बहन के लिए काफी मददगार भी साबित होगा. और वो इस बाग को सिर्फ शॉपिंग के समय ही नहीं परंतु और भी बहुत से मौके पर इस्तेमाल कर पाएंगी.

2. ज्वैलरी बॉक्स

हम सभी है बात जानते हैं कि अक्सर लड़कियों को गहनों का कितना शौक होता है. वे सभी अपने कीमती इयररिंग्स, नेकलेस, रिंग आदि सामानों से बेहद प्यार करती हैं. ऐसे में आप अपनी बहन को इन सभी सामानों को एक साथ महफूज रखने के लिए एक ज्वैलरी बॉक्स गिफ्ट कर सकते हैं. यह तोहफा आपकी बहनों के लिए काफी मददगार भी साबित होगा.

3. मेक अप किट

लड़कियां और मेकअप यह रिश्ता काफी पुराना है और इन दिनों रक्षाबंधन के मौके पर कॉस्मेटिक्स की साइट पर काफी सेल भी चल रही है. ऐसे में आप अपनी बहनों को एक अच्छी सी मेक अप किट गिफ्ट कर सकते हैं. यह तोहफा देख आपकी बहन जरूर खुश हो जाएगी और उन्हें मेक अप किट जैसी चीज काफी पसंद भी आएगी.

4. पेंडेंट्स

यदि बात करें आर्नेमेंट्स की तो इन दिनों ब्यूटी पेंडेंट सिर्फ लड़कियां ही नहीं परंतु लड़के भी बहुत पसंद कर रहे हैं. ऐसे में आप रक्षा बंधन के पावन अवसर पर अपनी बहन को एक सुंदर सा पेंडेंट गिफ्ट कर सकते हैं. किसी भी तोहफे की कीमत उसे देने वाले की भावनाओं में छुपी होती है, और यह पेंडेंट आपकी बहन को सदैव उनके लिए आपका प्यार दर्शाता रहेगा.

5. मैजिक मिरर

लड़कियों को अक्सर शीशे में खुद को देखना बेहद पसंद होता है और इसी के साथ साथ वे अपनी फोटोज़ की भी दीवानी होती हैं. ऐसे में आप अपनी बहन को नए जमाने का एक प्यारा सा तोहफा दे सकते हैं. यह तोहफा एक मैजिक मिरर है. वैसे तो यह एक सिंपल मिरर है, परंतु जब इस मिरर के स्पेशल इफेक्ट बटन को क्लिक कर के उसे ऑन किया जाता है, तो उसमें मिरर के पीछे आपके चाहने वाले की फोटो भी दिखने लगती है. ऐसे में यह आधुनिक तोहफा आपकी बहन को बहुत ज्यादा पसंद आएगा.

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: Sarthak Jain



    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: , , ,

    Leave a Reply