Karwa Chauth 2019: पति की लंबी आयु के लिए ऐसे करें करवा चौथ, जानें चांद निकलने के समय से लेकर व्रत नियम तक

Karwa Chauth 2019 Date: अपने पति की लम्बी आयु के लिए रखा जाने वाला करवा चौथ का व्रत इस बार आने वाली 17 अक्टूबर 2019 को मनाया जाएगा। जहां सुहागिन इस व्रत में चंद्रमा की पूजा करती है तो वहीं कुंवारी लड़कियां तारों को पूजती हैं। तो आइए जानते हैं कि इस दिन को कैसे बनाया जाए खास और क्या करें क्या न करें।

  |     |     |     |   Updated 
Karwa Chauth 2019: पति की लंबी आयु के लिए ऐसे करें करवा चौथ, जानें चांद निकलने के समय से लेकर व्रत नियम तक
करवा चौथ के व्रत में क्या करें क्या न करें (फोटो-सोशल मीडिया)

कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष को करवा चौथ (Karwa Chauth 2019) करकरा व्रत या करक चतुर्थी कहा जाता हैं। इस व्रत को सौभाग्यवती सुहागिन महिलाएं अपने पति की मंगल कामना और लंबी आयु के लिए करती हैं। इस दिन महिलाएं पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं और शाम के समय भगवान शिव की पूजा के बाद चांद को देखकरअर्घ्य देने की परंपरा है। करवा चौथ का व्रत तृतीया के साथ चतुर्थी उदय हो, उस दिन करना शुभ है। तृतीया तिथि ‘जया तिथि’ होती है। इससे पति को अपने कार्यों में सर्वत्र विजय प्राप्त होती है।

Karwa Chauth Date 2019

इस बार आने वाली 17 अक्टूबर 2019 को करवा चौथ (Karva Chauth) का व्रत मनाया जाएगा। ऐसे में आज हम आपको बातएंगे इस व्रत के नियम, पूजा विधि और चांद निकलने के समय से लेकर इस दिन क्या करें और क्या न करें।

करवा चौथ व्रत के नियम

यह व्रत सूर्योदय से पहले चांद निकलने तक रखा जाता है। इस व्रत में चंद्रमा के दर्शन करकर उन्हें अर्घ्य देना जरूरी होता है। इस व्रत में सांस अपनी बहू को सूर्योदय से पहले सरगी देती है। जिसे खाकर बहुएं अपने व्रत की शुरुआत करती हैं। इस व्रत में शाम के समय शुभ मुहूर्त में चांद निकलने से पहले भगवान शिव की पूजा की जाती है। इतना ही नहीं कई लोग करवा चौथ के कैलेंडर की भी पूजा करते हैं। चांद निकलने के बाद महिलाएं चंद्रमा को अर्घ्य देकर अपने पति के हाथ से पानी पीकर और मीठा खाकर अपना व्रत खोलती हैं।

करवा चौथ व्रत की पूजा विधि

सूर्योदय से पहले उठ जाएं फिर सास द्वारा सरगी के रूप में दिया हुआ भोजन करें। याद रखें इस व्रत में पूरे दिन कुछ ग्रहण नहीं किया जाता फिर शाम के समय चंद्रमा को अर्घ्य देकर अपने पति के हाथ से पानी पीकर इस व्रत खोला जाता है। पूजन के लिए संध्या के समय एक मिट्टी के करवे की स्थापना करें। साथ ही एक थाली में धूप, दीप, चन्दन, रोली, सिन्दूर आदि रखें। घी का दीपक जलाएं। चन्द्रमा निकलने से लगभग एक घंटे पहले भगवान की पूजा करें। इसके बाद बहू अपनी सास को थाली में सजाकर मिष्ठान, फल, मेवे, रूपये आदि देकर उनका आशीर्वाद प्राप्त करें और सास उसे अखंड सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद दे।

करवा चौथ पर चांद निकलने का सही समय

करवा चौथ पूजा मुहूर्त : 17:50:03 से 18:58:47 तक

करवा चौथ में चंद्रोदय का समय : 20:15:59

करवा चौथ के दिन क्या करना शुभ है

करवा चौथ के दिन आप अपनी शादी का जोड़ा पहने।
करवा चौथ के दिन लाल और पीले रंग के कपड़े पहने।
करवा चौथ के दिन अपने पति के पैर छुने से आपके सौभाग्य में बढ़त होती है।
करवा चौथ के दिन यदि आप करवा चौथ की कथा का पाठ करती है तो आपको पूर्ण फल की प्राप्ति होती है। 
करवा चौथ के दिन मंगलसूत्र अवश्य पहने।
करवा चौथ के दिन घर में सात्विक खाना बनाए।
करवा चौथ के दिन घर के बड़े-बुजुर्गों का आर्शीवाद लेना चाहिए और सास के आर्शीवाद के बिना यह व्रत अधूरा माना जाता है।

करवा चौथ के दिन क्या करना अशुभ है

करवा चौथ के दिन क्या करना अशुभ है
सफेद और काले रंग के वस्त्र बिल्कुल न पहने।
घर में यदि कोई व्यक्ति सो रहा है तो उसको ना उठाए ऐसा करना इस दिन शुभ नही होता है।
इस दिन किसी की भी चुगली और निंदा न करें।
करवा चौथ के दिन कैंची का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
करवा चौथ के दिन घर से सुहाग का सामान नहीं फेंकना चाहिए, बल्कि इस दिन सारा सामान संभाल कर रखना चाहिए।
करवा चौथ के दिन अपने पति की आज्ञा का पालन करना चाहिए।
करवा चौथ के दिन व्रत रखने वाली महिला को दिन में सोना नहीं चाहिए।

ये भी पढ़ें: शिल्पा शेट्टी से लेकर श्रीदेवी और रवीना टंडन तक..अनिल कपूर के घर ऐसे मना करवाचौथ

जब शादी के तीन साल बाद संभावना सेठ ने अपने पति अविनाश दुबे के लिए रखा पहला करवाचौथ का व्रत…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: तृप्ति शर्मा

दो साल से मीडिया जगत में काम कर रही हूं। हर दिन कुछ नया करने की जिद है। वीडियो एडिटिंग के साथ ही फिल्मी खबरें लिखना मुझे बहुत अच्छा लगता है। कुछ और बेहतर होगा इसी उम्मीद के साथ मैं हिन्दी रश डॉट कॉम के साथ जुड़ी हूं।

tripti.sharma@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , , , , , , ,

Leave a Reply