Basant Panchami 2020: बसंत पंचमी पर क्या करे और क्या ना करे, यहां जानें

Basant Panchami Par Kya Kare Kya Na Kare, Basant Panchami 2020 Date: बसंत पंचमी का पर्व 29 जनवरी को है। हिन्दू धर्म में इस पूजा का बहुत मायने रखा जाता है लोग स्कूल, दफ्तर,घर में रीती रिवाज़ के साथ देवी सरस्वती की पूजा पूरी विधि के साथ करते है। बसंत पंचमी के पर्व पर क्या करे और क्या ना करे इसकी पूरी जानकारी पढ़े इस रिपोर्ट में

  |     |     |     |   Updated 
Basant Panchami 2020: बसंत पंचमी पर क्या करे और क्या ना करे, यहां जानें
देवी मां सरस्वती

Basant Panchami 2020: बसंत पंचमी का पर्व 29 जनवरी को है। हिन्दू धर्म में इस पूजा का बहुत मायने रखा जाता है लोग स्कूल, दफ्तर,घर में रीती रिवाज़ के साथ देवी सरस्वती की पूजा पूरी विधि के साथ करते है। हिन्दू पंचांग के अनुसार, माघ शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है। मुख्य रूप से यह पर्व ज्ञान की देवी मां सरस्वती को समर्पित है। क्योंकि शास्त्रों के अनुसार, इसी दिन मां सरस्वती का जन्म हुआ था। इसलिए इस दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है। लेकिन सरस्वती पूजा के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है.

Basant Panchami 2020: बसंत पंचमी पर माँ सरस्वती को इन मंत्रों के जाप से करें खुश, मिलेगी सिद्धी

बसंत पंचमी के पर्व पर इन बातो का ध्यान रखे:

– बसंत पंचमी के दिन किसी को अपशब्द बोलने से बचें।
– इस दिन गाली-गलौज व झगड़े से भी बचना चाहिए।
– बसंत पंचमी के दिन मांस-मदिरा के सेवन से दूर रहें।
– इस दिन ब्रह्मचर्य का पालन करना बेहत जरूरी है।
– बसंत पंचमी के दिन बिना स्नान किए भोजन नहीं करना चाहिए।
– इस दिन रंग-बिरंगे कपड़े नहीं पहनने चाहिए। पीले वस्त्रों को ही तरजीह दें।
– बसंत पंचमी के दिन पेड़-पौधे नहीं काटने चाहिए।

बसंत पंचमी की पूजा विधि:

स्कूलों और शिक्षण संस्थानों में मां सरस्वती की पूजा के साथ-साथ घरों में भी यह पूजा की जाती है। अगर आप घर में मां सरस्वती की पूजा कर रहे हैं तो इन बातों का ध्यान जरूर रखें। सुबह-सुबह नहाकर मां सरस्वती को पीले फूल अर्पित करें। इसके बाद पूजा के समय मां सरस्वती की वंदना करें। पूजा स्थान पर वाद्य यंत्र और किताबें रखें और बच्चों को भी पूजा स्थल पर बैठाएं। बच्चों को तोहफे में पुस्तक दें। इस दिन पीले चावल या पीले रंग का भोजन करें।

Basant Panchami Date 2020: कब है बसंत पंचमी, इस शुभ मुहूर्त पर कीजिए माँ सरस्वती की पूजा

यहाँ देखे अपना वार्षिक राशिफल:

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: ampikasingh



    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: , , , , , , , , , , , , , , , ,

    Leave a Reply