Happy Baisakhi 2020 Wishes: इन खूबसूरत मैसेज और इमेज के जरिए अपने दोस्तों को दीजिए बैसाखी की शुभकामनाएं

Happy Baisakhi 2020 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, SMS in Hindi: बैसाखी के इस मौके पर सभी एक दूसरे को बधाई देते हैं। आप भी इन मैसेज से दे सकते हैं अपने-अपनों के बैसाखी की बधाई।

  |     |     |     |   Published 
Happy Baisakhi 2020 Wishes: इन खूबसूरत मैसेज और इमेज के जरिए अपने दोस्तों को दीजिए बैसाखी की शुभकामनाएं
Happy Baisakhi 2020

Happy Baisakhi 2020 Wishes: बैसाखी सिखों का पवित्र त्योहार है। बैसाखी पर सिखों के 10वें गुरु गुरु गोविंद सिंह ने खालसा पंथ की स्थापना की थी। बैसाखी के समय विशाखा नक्षत्र होता है, यही वजह है कि इस महीने को बैसाखी कहते हैं। इस दिन सूर्य मेष राशि में प्रवेश करता है इसलिए इसे मेष संक्रांति भी कहते हैं। यह पर्व कृषि से भी जुड़ा है क्योंकि इसे रबी की फसल पकने के मौके पर मनाया जाता है। इस दिन गुरुद्वारों में विशेष भजन कीर्तन होते हैं। लेकिन इस बार कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण सभी धार्मिक स्थल बंद हैं। ऐसे में इस पर्व को सभी घर में मनाएं।

बैसाखी के इस मौके पर सभी एक दूसरे को बधाई देते हैं। आप भी इन मैसेज से दे सकते हैं अपने-अपनों के बैसाखी की बधाई। हलाकि इस साल पूरे देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) की महामारी के कारण लोग अपने अपने घरों में हैं. ऐसे में बैसाखी का जश्न तो संभव नहीं होगा. तो लॉकडाउन (Lockdown) में अपनों के साथ बैसाखी की शुभकामनाएं इस ब्लॉग में दिए गए बेहतरीन मैसेजेज से करें….

Happy Baisakhi 2020 Wishes images, Quotes, Wallpaper and Message:

1) सुनहरी धूप बरसात के बाद,
थोड़ी सी ख़ुशी हर बात के बाद,
उसी तरह हो मुबारक आप को ये नयी सुबह कल रात के बाद!
बैसाखी की शुभकामनाएं।  Happy Baisakhi

 

2) बैसाखी का खुशहाल मौका है,
ठंडी हवा का झौंका है,
पर तेरे बिन अधूरा है सब,
लौट आओ हमने खुशियों को रोका है!!  Happy Baisakhi

3) खुशबु आपकी यारी की हमें महका जाती है,
आपकी हर एक की हुई बात हमें बहका जाती है,
सांसें तो बहुत देर लगाती हैं आने-जाने में,
हर सांस से पहले आपकी याद आ जाती है!  Happy Baisakhi

4) खुशबू तेरी यारी दी साणूं महका जांदी है,
तेरी हर इक किती होयी गल साणूं बहका जांदी है,
साह तां बहुत देर लगांदे ने आण जाण विच,
हर साह तो पहले तेरी याद आ जांदी है।  Happy Baisakhi

5) सुबह से शाम तक वाहेगुरू की कृपा,
ऐसे ही गुजरे हर एक दिन,
न कभी हो किसी से गिला-शिकवा,
एक पल न गुजरे खुशियों बिन। Happy Baisakhi

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: ampikasingh



    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: , , , , , , , , , , , , ,

    Leave a Reply