Katrina Kaif: विक्की कौशल को जगाने के लिए कटरीना कैफ ने अपनाया ऐसा तरीका, डर के मारे उड़ गयी एक्टर की नींद

कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक एक क्यूट और फनी वीडियो फैन्स के साथ शेयर किया है. जिसमें दोनों की मॉर्निंग मस्ती दिखाई दे रही है. विक्की कौशल गहरी नींद में सोए हुए नजर आते हैं. तभी कैटरीना उनके पास जाती है और अपनी अपकमिंग फिल्म ‘फोन भूत’ का एक डॉयलॉग मैं भूत हूं- मैं भूत हूं

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस शादी शुदा कपल में से एक हैं. फैंस इस जोड़ी को काफी पसंद करते है. यही कारण है की फैंस कपल को VickKat नाम से पुकारता हैं. कैटरीना कैफ और विक्की कौशल एक-दूसरे को अपना प्यार जताने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. जिसकी वजह से दोनों चर्चा में आ जाते है. दोनों की अक्सर सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडिया भी वायरल होती रहती है. ऐसे ही एक बार फिर कपल का एक वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है.

 कैटरीना कैफ शेयर किया वीडियो

दरअसल, कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक एक क्यूट और फनी वीडियो फैन्स के साथ शेयर किया हैं. जिसमें दोनों की मॉर्निंग मस्ती दिखाई दे रही है. विक्की कौशल गहरी नींद में सोए हुए नजर आते हैं तभी कैटरीना उनके पास जाती है और अपनी अपकमिंग फिल्म ‘फोन भूत’ का एक डॉयलॉग मैं भूत हूं- मैं भूत हूं बोलने लगती है और उन्हें नींद से जगाती हैं. लेकिन विक्की कौशल उठने की बजाए कंबल से अपना मुंह ढककर वापस सो जाते हैं. यह भी पढ़ें: HBD Raveena Tandon: रवीना टंडन के साथ रणवीर सिंह ने की थी ऐसी हरकत, सेट से बाहर निकालने पर हुई थीं मजबूर

हुए कैटरीना का फनी कैप्शन

वीडियो को शेयर करते हुए कैटरीना ने एक फनी कैप्शन भी लिखा हैं. उन्होंने लिखा कि, बीवी का प्यारा सा वेकअप कॉल. बता दें कि एक्ट्रेस के शेयर की गए इस वीडियो पर कुछ ही देर में हजारों लाइक्स आ चुके हैं. यह भी पढ़ें: ‘कितनी मोहब्बत है’ फेम कृतिका कामरा को नहीं मिल रहा उनकी काबिलियत के अनुसार काम, बयां किया अपना दर्द!

फिल्म ‘फोन भूत’ रिलीज डेट

बता दें, कैटरीना कैफ की फिल्म ‘फोन भूत’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका हैं. इसमें कैटरीना एक भूत का रोल निभा रही हैं. फिल्म में उनके साथ ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी भी नजर आने वाले है. ये फिल्म एक हॉरर कॉमेडी है. जोकि 4 नवंबर को रिलीज होने वाली है. इसके अलावा कैटरीना बहुत जल्द सलमान खान के साथ फिल्म ‘टाइगर 3’ में भी नजर आएंगी.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 : घर से बेघर मान्या सिंह हुईं, खत्म हुआ मिस इंडिया रनरअप का बिग बॉस में सफर

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

chhayasharma :मेरा नाम छाया शर्मा है. मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 साल से ज्यादा समय से काम कर रही हूं. मैं सेलिब्रिटी न्यूज, लाइफस्टाइल कंटेंट और फैशन ट्रेंड्स की विशेषज्ञ हूं. मुझे नई और अनोखी कहानियों की खोज करने का शौक है और मुझें अपने रीडर्स के लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की नई-नई खबरें और गॉसिप लिखना बेहद पसंद है. मैं एक उत्सुक पाठक, फिल्म शौकीन और संगीत प्रेमी हूं. और हमेशा अगली बेहतरीन कहानी की तलाश में रहती हूं