Fawad Khan: पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ने बॉलीवुड में दोबारा काम करने पर दिया बड़ा बयान, कहा- ‘मुझे इसका बड़ा परिणाम भुगतना …’

Fawad Khan: पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बॉलीवुड में फिर से काम करने को लेकर बात की है.

Fawad Khan On Bollywood: पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया करते हैं. फवाद ना सिर्फ पाकिस्तानी सीरियल्स में काम कर के छाए बल्कि बॉलीवुड में भी उन्होंने अपनी अच्छी खासी फैन फॉलिंग बनाई. सोनम कपूर के साथ बॉलीवुड फिल्म ‘खूबसूरत’ में नजर आए और उसके बाद उन्हें आलिया भट्ट के साथ ‘कपूर एंड संस’ में नजर आए थे. वहीं उनकी आखिरी बॉलीवुड फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ थी. इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते राजनीतिक तनाव के कारण पाकिस्तानी अभिनेताओं और संगीतकारों को भारत में काम करने से प्रतिबंधित कर दिया गया. इस बीच बॉलीवुड में दोबारा काम करने को लेकर फवाद खान ने बड़ी बात कही है. यह भी पढ़ें: Adipurush: इतने विरोध के बीच फिल्म ‘आदिपुरुष’ के सपोर्ट में आये रामानंद सागर के बेटे, कहा- ‘धर्म बदलता है..’

                                           फवाद खान (Fawad Khan)

फवाद ने बॉलीवुड में काम करने को लेकर कही बड़ी बात
एक इंटरव्यू में फवाद खान से ये सवाल पूछा गया कि क्या फवाद वापस जाकर बॉलीवुड में काम करना चाहेंगे. इस पर फवाद ने कहा, “जिन लोगों को मैंने जाना और जिस तरह के लोगों के संपर्क में आया, उनके साथ सहयोग बहुत अच्छा अनुभव था और मैंने वास्तव में इसका आनंद लिया. राजनीतिक गिरावट (भारत और पाकिस्तान के बीच) ने हमारे संबंधों को प्रभावित नहीं किया है, लेकिन यह निश्चित रूप से बना है हम इस तरह के सवाल का जवाब देने से बहुत सावधान हैं”.

यह भी पढ़ें: HBD Big B: दिवालिया हो गए थे अमिताभ बच्चन, लेकिन खुद्दारी ऐसी कि धीरू अंबानी से मदद लेने से कर दिया था इंकार

मेरे उन लोगों के साथ बहुत अच्छे रिश्ते हैं

उन्होंने आगे कहा, “इसी तरह, अगर मुझे भारत में काम करना होता और पाकिस्तान वापस आना होता, तो मुझे इसका परिणाम भुगतना पड़ता कि लोग या सरकार या जो भी निकाय इसमें शामिल हैं, वे इसके बारे में क्या सोचते हैं. वरना, मेरा उन लोगों के साथ बहुत अच्छा रिश्ता है, जिनके साथ मैंने काम किया है और बहुत अच्छे दोस्त बनाए हैं. मैं किसी दिन उन्हें फिर से देखना पसंद करूंगा और शायद उनके साथ फिर से काम करूंगा. चाहें वह एक अंतरराष्ट्रीय मंच के लिए हो, एक पाकिस्तानी मंच के लिए हो या एक भारतीय मंच के लिए.”

बता दे, फवाद खान जल्द ही ‘द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट’ फिल्म में नजर आने वाली है. इस फिल्म में उनके साथ खूबसूरत एक्ट्रेस माहिरा खान भी नजर आने वाली हैं.

यह भी पढ़ें: Phone Bhoot Trailer: फोन भूत में कैटरीना कैफ बनीं अब तक की सबसे सेक्सी भूतनी, हंसी से लोटपोट कर देगी ये हॉरर कॉमेडी

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

 

Tanvi Sood :मेरा नाम तन्वी सूद है और मैं इस इंडस्ट्री में पिछले 6 साल से काम कर रही हूं. एक एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट होने के नाते मैं खबरों की परख रखती हूं और मुझे अपने काम से प्यार है. मुझे किताबें पढ़ना, कविताएं लिखना काफी पसंद है.