
अभिनेत्री निया शर्म (Nia Sharma) इस समय एकता कपूर की सुपरनैचरल ड्रामा नागिन 4 (Naagin 4) में अपने स्टाइल, एक्टिंग स्किल और बिंदास अदाएं दिखा रही है। निया हर मुद्दे बिना किसी चिंता के बिंदास अपनी राय देती रहती हैं। उन्होंने कड़ी मेहनत से टीवी इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया है। नागिन 4 के अलावा, निया ने एक हज़ारों में मेरी बहना है, जमाई राजा में अहम् किरदार निभाई थी। वहीँ रियलिटी शो खतरों के खिलाडी और फियर फैक्टर में सबसे बेहतरीन सारे टास्क को अच्छे तरीके से निभाया था। निया को अच्छे से पता हैं कि लाइमलाइट कैसे बटोरी जाती हैं। फिलहाल, निया अपनी वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं। इंस्टाग्राम पर नीली समंदर किनारो से खूबसूरत साँझा का रही हैं।

निया शर्मा रेड बिकिनी में बहुत हॉट दिख रही हैं।

दिवा इस गुलाबी बिकिनी में बहुत खूबसूरत दिख रही हैं।

इस तस्वीर में निया शर्मा की अदा कातिलाना है।

यह तस्वीर हैं ना बहुत ही खूबसुरत?

निया की यह तस्वीर के हो जायेंगे आप कायल !

निया इस सफ़ेद बिकिनी में ढा रही है कहर, इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है तस्वीर।

निया की इस तस्वीर से आपकी नज़र नहीं हटेगी।

निया इस तस्वीर में कहर ढा रही हैं।

निया की हर तस्वीर इंटरनेट पर आग लगा देती हैं।