
Year Ender 2022: साल 2022 अब जल्द ही खत्म होने वाला है. ये इस साल का आखिरी महीना यानी दिसंबर चल रहा है. ये साल बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए काफी उतार चढ़ाव वाला रहा इस साल कई बड़ी बजट की फिल्में फ्लॉप रहीं.

साल 2022 (Year Ender 2022) बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए कुछ खास नहीं रहा. हर साल की तरह इस साल भी कई फिल्में रिलीज हुई लेकिन इस बार वो अपना कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. इस साल सिरफ कुछ गिनी चुनी फिल्में ही सफलता के करीब पहुंची तो चलिए बताते है उन फिल्मों के बारे में.

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने इस साल (Year Ender 2022) कई बड़ी बजट की फिल्मों में काम किया. एक्टर ने इस साल 5 फिल्में में काम किया. मार्च में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘बच्चन पांडे’ ने रिलीज से पहले कई सुर्खियां बटोरी लेकिन 100 करोड़ के बजन में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना कोई कमाल नहीं दिखा पाई. इस फिल्म ने सिर्फ 50 करोड़ तक की कमाई की

इसी साल रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुँह गिरी. 175 करोड़ में बनी ये फिल्म सिर्फ 70 करोड़ तक ही कमा पाई. इस फिल्म के जरिए मिस वर्ल्ड रह चुकीं मानुषी छिल्लर ने अपनी बॉलीवुड डेब्यू किया था.

अक्षय कुमार की अगस्त में रिलीज हुई फिल्म 'रक्षाबंधन' ने बॉक्स ऑफिस पर अपना कोई खास कमाल नहीं दिखाया 100 करोड़ के बजट में बनी एक्टर की ये फिल्म भी फ्लॉप रही. इस फिल्म के फ्लॉप का कारण सोशल मीडिया में हो रहे इस फिल्म का बायकॉट था.

अक्षय कुमार के अलावा आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को भी बॉक्स आफिस पर निराशा का सामना करना पड़ा. 180 करोड़ में बनी ये फिल्म सिर्फ 60 करोड़ तक ही कमा पाई

रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा को भी दर्शको का कोई खास प्यार नहीं मिला. फिल्म में ग्लैमरस एक्ट्रेस वाणी कपूर अपनी जलवा दिखाने में कामयाब नहीं रही. 150 करोड़ के बजट की ये फिल्म सिर्फ 43 करोड़ तक ही कमा पाई

बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ ने अपने रिलीड से पहले कई सुर्खियां बटोरी. फिल्म में एक्ट्रेस का दमदार एक्शन भी लोगों को खास पसंद नहीं आया. 85 करोड़ में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ढाई करोड़ तक ही कमा पाई.

बॉलवुड के फेमस और सबसे पसंदीदा एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' भी इस साल (Year Ender 2022) लोगों को कोई खास पसंद नहीं आई. 80 करोड़ में बनी ये फिल्म सिर्फ 17 करोड़ ही कमा पाई

टाइगर श्रॉफ की फिल्म हीरोपंती 2 भी इस साल फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में शामिल रही. 70 करोड़ में बनी ये फिल्म 27करोड़ ही कमा पाई
Story Author: chhayasharma

+91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053