
Bollywood Actresses Pantsuit Looks 2022: साल 2022 के दिसंबर महीने का दूसरा हफ्ता चल रहा है. ये साल 2022 खत्म होने को है. ऐसे में बॉलीवुड जगत ने कई यादें संजोई हैं. फिल्मी दुनिया हो या फैशन की दुनिया. इस साल कई अवॉर्ड नाइट्स हुईं तो कहीं स्टार्स की पार्टियों ने सुर्खियां बटोरी. इस दौरान बॉलीवुड जगत की खूबसूरत बालों ने अपने फैशन से सभी को दीवाना बना लिया. बॉलीवुड जगत की एक्ट्रेसेस ने इस साल कई स्टाइलिश ड्रेस को ट्राई कीं. उसी स्टाइलिश ड्रेस में एक्ट्रेस के पैंटसूट लुक की काफी तारीफ हुई थी. आज हम उन एक्ट्रेसेस के बारे में बात करेंगे जो अपने पैंटसूट लुक को लेकर सुर्खियों में रही हैं.

दिसंबर 2021 को शादी के बंधन में बंधने वाली कैटरीना कैफ हर लुक में खूबसूरत नजर आती हैं. लेकिन इस साल उनका पैंटसूट लुक काफी चर्चा में रहा. कैटरीना ने स्टाइलिश फ्लोरल प्रिंट स्लिम-कोट ब्लेज़र और मैचिंग बूटकट पैंट के साथ अपने लेडी बॉस लुक में सुर्खियां बटोरीं.

बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस रकुल प्रीत फैशन के मामले में काफी मशहूर हैं. उनका ब्लैक एंड व्हाइट ज़ेबरा पैटर्न वाला पैंटसूट लुक इस साल ख़बरों में रहा है. रकुल ने ट्राउजर को ब्लैक एंड व्हाइट ज़ेबरा पैटर्न ब्लेज़र के साथ पेयर किया. इसके साथ उन्होंने पिंक कलर का ब्रालेट टॉप भी ऐड किया है. रकुल इस लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

बोल्ड आउटफिट्स से फैशन ट्रेंड सेट करने वाली दीपिका पादुकोण अपने फैशन सेंस को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं. ऐसे में इस साल उनका पैंटसूट काफी सुर्खियों में रहा. इस लुक में दीपिका ने गुलाबी रंग का पैंटसूट पहना हुआ है. दीपिका ने सिल्क-साटन ब्लेज़र के साथ फ्लावर स्लीव्स और लॉन्ग लेंथ पैंट्स से अपने लुक को पूरा किया.

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया के कैजुअल पैंटसूट लुक को इस साल काफी पसंद किया गया. तमन्ना ने ब्लू डीप नेक ब्लेजर और लॉन्ग पैंट से अपने लुक को पूरा किया. इस लुक में तमन्ना का बॉसी लुक चार चांद लगा रहा था.

फैशन और स्टाइल की बात करें और आलिया भट्ट का जिक्र न करें तो बेकार है. आलिया का हलके पिले रंग का पैंटसूट लुक इस साल काफी सुर्खियों में रहा है. आलिया ने इस लुक को एक ओवरसाइज़्ड ब्लेज़र, लॉन्ग लेंथ पैंट और ब्लैक टॉप के साथ पूरा किया. आलिया भट्ट का ये क्लासी लुक काफी पसंद किया गया था.
Story Author: Shikha Trivedi
+91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053