
बाहुबली (Baahubali) में भल्लादेवा का किरदार निभाने वाले राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) ने आज सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बताया हैं कि वह मिहीका बजाज (Miheeka Bajaj) को डेट कर रहे है। हालांकि, अभी तक यह सामने नहीं आया है कि राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज कब तक शादी करेंगे। राणा दग्गुबाती ने एक सेल्फी शेयर की है जिसके कैप्शन में लिखा हैं, ‘और उसने हां कह दिया…’ इसके साथ हार्ट इमोजी भी शेयर की है।

मिहीका का जन्म हैदराबाद में हुआ है। वह पेशे से इंटीरियर डिज़ाइनर है। उनकी एक कंपनी है जिसका नाम Dew Drop Design Studio है।

मिहीका ने लंदन की यूनिवर्सिटी ऑफ़ आर्ट्स से इंटीरियर आर्किटेक्चर में मास्टर की डिग्री हासिल की है।

मिहीका का भाई है मुंबई में खुद का हाउस ऑफ़ स्टार और मिहीका ने उसका इंटीरियर डिजाइनिंग किया है।

मिहीका के पिता सुरेश बजाज की ज्वेलरी ब्रांड Krsala के मालिक है। मिहीका की मां बंटी बजाज, ने इवेंट और शादी समारोह, के सबसे पहला इवेंट मैनेजमेंट की कंपनी भारत में शुरू की थी।

मिहीका को खाना बनाना बहुत पसंद है। उसे किताबें पढ़ना और लिखना भी बहुत पसंद है।

मिहीका अब लगभग 10 वर्षों से मुंबई और हैदराबाद के बीच फेरबदल कर रही है और बताती है कि दोनों शहर उसके दिल के बराबर हैं।