
विजय देवरकोंडा तेलुगु फ़िल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन अभिनेताओ में से एक है. वह इन दिनों इन दिनों अपनी आने वाली फ़िल्म 'लाइगर' (Liger) को लेकर काफ़ी सुर्खियों में है.

इस फ़िल्म के लिए लोगों का क्रेज इसलिए भी है क्योकि फ़िल्म 'लाइगर' के जरिए विजय देवरकोंडा बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. इस समय विजय देवरकोंडा अपनी को-एक्टर अनन्या पांडे के साथ फ़िल्म के प्रमोशन में बीजी हैं.

हाल ही में हैदराबाद में वह एक प्रेस मीट पर पहुंचे, जिसके चलते अब वह कॉन्ट्रोवर्सी में घिर रहे हैं। दरअसल, विजय ने मीडिया से बातचीत के दौरान अपने दोनों पैर टेबल के ऊपर रख लिए।

दरअसल हैदराबाद में लाइगर के प्रमोशन के दौरान प्रेस मीट में एक पत्रकार से विजय से कहा, जब आपकी फिल्म टैक्सीवाला रिलीज हुई थी तब मैं आपसे खुलकर से और रिलैक्स होकर बात कर पाता था। आज के समय में अब ऐसा नहीं है।

इस पर विजय पत्रकार को कंफर्टेबल करते हुए पूछा कि मैं क्या मैं अपने पैर ऊपर रख सकता हूं? इसके बाद विजय ने पैर ऊपर किए और कहा 'चलो अब खुलकर बात करते हैं।'

इस दौरान का एक फोटो बाहर आते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने रिएक्ट करते हुए कहा कि विजय के अंदर बहुत एटिट्यूड है। वही अब इस कॉन्ट्रोवर्सी के बीच फसे विजय ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर जवाब दिया हैं.

विजय देवरकोंडा ने लिखा, जब आप अपनी फील्ड में आगे बढ़ रहे हों और कामयाब हो रहे होते हैं तो अपकी पीठ लोगों के निशाने पर होती है। आप ईमानदार होते हैं और खुद के साथ दूसरों के साथ अच्छे होने चाहते हैं.... लोगों का प्यार और भगवान का आशिर्वाद आपकी रक्षा करता है.

लाइगर को विजय देवरकोंडा की पहली पैन इंडिया फ़िल्म है इसकी वज़ह से वह ये चहाते है कि उनकी ये बॉलीवुड डेब्यू फ़िल्म देश के हर कोने-कोने तक पहुंचे. इसलिए इस को फ़िल्म हिंदी. तमिल. तेलुगु. कन्नड़ और मलयालम सहित कई भाषाओं में 25 अगस्त 2022 को रिलीज की जाएगी.

विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे के अलावा इस फिल्म मेंराम्या कृष्णनन और रोनित रॉय नजर आएंगे। इस फ़िल्म में माइक टायसन का स्पेशल अपीयरेंस होगा.

इस इस फिल्म को पुरी जगन्नाथ और निर्माता चार्मी कौर के साथ करण जौहर भी अपने बैनर धर्मा प्रोडक्शन्स के तहत को-प्रोड्यूस कर रहे हैं।
Story Author: chhayasharma

+91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053