
Wajid Khan Funeral: मशहूर म्यूज़िक डायरेक्टर और सिंगर वाजिद खान (Wajid Khan) आज हमारे बीच नहीं रहे। उन्होंने मुंबई के Suvarna Hospital में आखरी सांस ली।

वाजिद को मुंबई के वर्सोवा मुस्लिम कब्रिस्तान में आज ही दफनाया गया जहां बॉलीवुड एक्टर इरफान ख़ान को दफनाया गया था।

लॉकडाउन के चलते वाजिद के अंतिम यात्रा में कुछ ही लोग शामिल हुए थे। बॉलीवुड के सेलिब्रिटीज ने वाजिद को सोशल मीडिया के जरिए ही श्रद्धांजलि दी है।

वाजिद की अंतिम यात्रा में उनका भाई साजिद ख़ान, उनकी पत्नी और बच्चे शामिल हुए।

वाजिद को कब्रिस्तान ले जाते वक्त की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं जिनमें साजिद भाई के जाने के ग़म में भावुक नज़र आ रहे हैं।

वाजिद काफी समय से ठीक नहीं थे और लगातार स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे। वाजिद ने के अपने भाई साजिद एक साथ कुछ अद्भुत संगीत और बॉलीवुड गानों की रचना की है जिन्हें पीढ़ियों तक याद रखा जाएगा।

वाजिद खान का आकस्मिक निधन फिल्म उद्योग एक लिए एक बहुत बड़ा नुकसान है जिसे आगामी वर्षों में भर पाना बहुत मुश्किल होगा।