
Usha Mangeshkar Birthday: बॉलीवुड जगत की मशहूर सिंगर लता मंगेशकर की छोटी बहन उषा मंगेशकर भी उन्हीं की तरह जानी-मानी गायिका हैं. उषा ने हिंदी, मराठी, गुजरती, बंगाली, नेपाल, भोजपुरी, कन्नड़ और असमिया सहित कई भाषाओं में अपनी आवाज का जादू बिखेरा है. 15 दिसंबर 1935 को मध्यप्रदेश में जन्मी उषा मंगेशकर 'आया मौसम दोस्ती का', 'गणेश वंदना', 'जानू मेरी जान', 'गोरों की ना कालो की', 'अपलम चपलम', 'साईनाथ तेरे हजारों हाथ', 'स्वागत करो मां', 'दुनिया में हम आए हैं' और 'ओ मुंगड़ा मुंगड़ा' जैसे कई गाने गा चुकी हैं. आज उषा मंगेशकर अपना 87वां जन्मदिन मना रही हैं. आज हम मशहूर गायिका के जन्मदिन के मौके पर उनसे जुड़ी खास बातों का जिक्र करेंगे.

कई भाषाओं में गाना गाने वाली गायिका उषा मंगेशकर ने साल 1952 में अपने करियर की शुरुआत की थी. उषा को भक्ति गानों से काफी पहचान मिली. उन्होंने साल 1975 में 'संतोषी मां' गाया जिसे लोगों ने काफी पसंद किया.

उषा मंगेशकर के पिता का नाम दीनानाथ मंगेशकर है. सिंगर की दो बहनें और एक है. एक का नाम बहनें लता मंगेशकर हैं और दूसरी का आशा भोसले है. भाई का नाम हृदयनाथ मंगेशकर है. उषा की दोनों ही बहनों ने इंडस्ट्री में अपनी आवाज से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई.

महज छह साल की उम्र में लता, उषा और आशा भोसले के सिर से पिता का साया उठ गया था. पिता के निधन के बाद घर की स्थिति कुछ अच्छी नहीं रही. घर की जिम्मेदारी को देखते हुए लता मंगेशकर ने गायकी की दुनिया में कदम रखा और फिर आशा भोसले और उषा ने भी सिंगिंग शुरू कर दी.

उषा मंगेशकर ने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत साल 1953 में बतौर प्लेबैक सिंगर के तौर में की थी. इससे पहले उषा कम पैसे वालो कई प्रोजेक्ट्स में अपनी आवाज दे चुकी थी.

साल 1955 में आई फिल्म 'आजाद' में उषा मंगेशकर के गाए गाने 'अपलम अपलम रे' ने खूब पहचान बनाई. ये गाना युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हुआ था.

इसके बाद साल 1975 में आई फिल्म 'जय संतोषी मां' में 'मैं तो आरती' में भी उषा ने अपनी आवाज ने काफी जादू बिखेरा. इस धार्मिक गाने को आज भी सुना जाता है.

अपने करियर में उषा मंगेशकर ने तमाम हिट गाने गाए. उन्होंने 60 साल की उम्र तक कई सारे गानों में अपनी आवाज दी. इसके बाद साल 1992 में दूरदर्शन पर म्यूजिकल ड्रामा फूलवती को प्रोड्यूस किया था. ये ड्रामा बाबा साहेब पुरंदरे पर आधारित था.
Story Author: Shikha Trivedi
+91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053