Home » photo gallery » Tv Top 5 News: TRP की लिस्ट में आगे आया शो Khatron Ke Khiladi, Sidharth Shukla ढूंढ रहे हैं शादी के लिए लड़की
Tv Top 5 News: TRP की लिस्ट में आगे आया शो Khatron Ke Khiladi, Sidharth Shukla ढूंढ रहे हैं शादी के लिए लड़की
Tv Rush का 'भौकाल' में आपको पता चलेगा Naagin 4 से आउट हुई इस अभिनेत्री का राज़! Sidharth Shukla ढूंढ रहे हैं अपनी जीवन साथी, वहीँ TRP की लिस्ट में आगे आगे आया है है Rohit Shetty का शो Khatron Ke Khiladi, देखिये टीवी जगत की बड़ी खबरों की पूरी लिस्ट!
नागिन 4 को हिट बनाने के लिए एकता कपूर कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। वो एक के बाद एक ट्विस्ट शो में ला रही हैं। बीतें दिनों खबरें आई थी की शो से जैस्मिन भसीन का कैरेक्टर खत्म कर दिया गया है । अब सायंतनी घोष का कैरेक्टर भी शो से खत्म होने जा रहा है । खुद सायंतनी ने इस खबर को कंफर्म किया है । टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में सायंतनी ने कहा- हां, मेरा कैरेक्टर खत्म होने जा रहा है । नागिन शो के लिए अपनी ऑडियंस को कनेक्ट करने के लिए नए प्वॉइन्ट्स इंट्रोड्यूस करने पड़ते हैं. इसलिए क्रिएटिव टीम ने ये निश्चित किया है कि वो मेरे कैरेक्टर को मार कर देंगे ताकि शो में कुछ नया ट्विस्ट लाया जा सके ।
2 / 5
ALT बालाजी दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ता और ऐसे में वो जल्द ही, Bebaakee नामक एक नए शो को लेकर आ रहे हैं! इस शो में कुशाल टंडन और करण जोतवानी मुख्य भूमिकाओं में भाइयों के रूप में दिखाई देंगे, जबकि शिव ज्योति राजपूत लीड एक्ट्रेस के रूप में दिखाई देंगी! बता दें कि अब इस शो को लांच की डेट मिल गई है, बेबाकी 25 मार्च को लॉन्च होने वाला है और इसे शिमला के खूबसूरत स्थानों में शूट किया गया है।
3 / 5
टीवी शो बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला अपने एक बयान को लेकर चर्चा में हैं । उन्होंने कहा है कि उन्हें शादी के लिए अभी सही लड़की नहीं मिली है । सिद्धार्थ शुक्ला ने कहा, " शादी के लिए लड़की चाहिए, अब मैं शीला तो हूं नहीं कि खुद से प्यार करूं." इसके साथ ही उन्होंने अपनी रनर अप रही देवोलीना भट्टाचार्जी से लड़की की तलाश में मदद भी मांगी । दरअसल सिद्धार्थ ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ एक लाइव चैट की । इस दौरान बिग बॉस की सेकंड रनप देवोलीना भट्टाचार्जी ने उनसे शादी को लेकर सवाल किए। जिसके जवाब में सिद्धार्थ ने कहा कि उन्हें शादी के लिए अभी तक कोई लड़की नहीं मिली है। साथ ही उन्होंने देवालीना से कहा कि क्या उनके नजर में कोई लड़की है । वहीं एक यूजर के यह पूछने पर कि क्या वह सना को अपनी शादी में बुलाएंगे? सिद्धार्थ ने कहा कि वह जरूर बुलाएंगे लेकिन पहले कोई लड़की तो ढूंढने दें । लाइव चैट के दौरान उनसे असीम रियाज के बारे में भी सवाल किए गए. सिद्धार्थ ने कहा कि वो असीम से शो खत्म होने के बाद नहीं मिला. हालांकि शो के दौरान उनमें अच्छी दोस्ती थी. गौरतलब है कि बिग बॉस 13 के शो में दोनों के बीच काफी झगड़े हुए थे ।
4 / 5
टीवी अभिनेत्री टीना फिलिप अप्रैल में शादी करने जा रही हैं! टीना ने कुछ महीने पहले ही निखिल शर्मा से सगाई कर ली थी और अप्रैल में शादी करने वाली हैं। वो इस दौरान पर्यावरण से जुड़े विषय को बढ़ावा देना चाहती हैं र इसलिए वह अपनी शादी की सजावट के लिए पेपरलेस होने वाली हैं! उनकी शादी का निमंत्रण, जिसे सोशियोडीएनए द्वारा डिज़ाइन किया गया है, जिसमें उनके यूके से मुंबई तक उनके टेस्ट और जर्नी को दर्शाया गया है। वह कहती हैं, "मुंबई निश्चित रूप से सपनों का शहर है। मैं ब्रिटेन से मुंबई शिफ्ट हुई और निखिल भी दिल्ली से यहाँ आ गए है। इस शहर ने हमारे सपनों को एक साथ आकर दिया है। हमने अपने मेहमानों के लिए ई-इन्वाइट डिजाइन किया है। और हम पर्यावरण विषय को ध्यान में रखते हुए पेपरलेस जाने की इच्छा रखते हैं। मैं बहुत खुश हूं कि शादी का इन्वाइट बेहद रचनात्मक तरीके से लिया गया है।
5 / 5
TRP चार्ट लिस्ट अब सामने आ गई है जिसमें सबसे आगे हैं कुंडली भाग्य! शो में ड्रामे की कमी नहीं है और लोग इसे बहुत एन्जॉय भी कर रहे हैं, इसी के साथ खतरों के खिलाडी है दूसरे नंबर पर और इंडियन आइडल ने तीसरे स्थान पर, वहीँ टॉप ५ की इस लिस्ट में तारक मेहता का उल्टा चश्मा और कुमकुम भाग्य भी शामिल है!