
टीवी से जुड़ी तमाम खबरें आए दिन आती रहती हैं. वहीं हर किसी की नजरें रहती हैं टीआरपी पर. आखिर कौन सा शो आगे है और कौन सा पीछे. वहीं एक नजर डालते हैं बार्क की टीारपी लिस्ट पर और पता करते हैं कि किस सीरियल ने कमाल कर दिया है.

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना का सुपरहिट शो 'अनुपमा' ने एक बार फिर बाजी मारी और ये शो नंबर 1 पर बना हुआ है. इस शो में आए दिन नए-नए ड्रामे देखने को मिल रहे हैं जिस वजह से लोग खूब एंटरटेन हो रहे है.

सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ ने इस हफ्ते नंबर 2 पर है. इस शो को लोगों का भरपूर प्यार मिलता है ये ही वजह है कि ये शो सुपरहिट है. वहीं अगर देखा जाए तो शो में कई ट्विस्ट और टर्नस आते रहते हैं जो लोगों को पसंद आ रहे हैं.

मेघा चक्रवर्ती भी इमली बनकर लोगों का दिल जीत रही हैं. इस बार टॉप टीवी शो में तीसरे नंबर पर रहा.

निहारिका चौकसे और आकाश मित्तल स्टारर 'फालतू' टीआरपी लिस्ट में खूब धूम मचा रहा है. पिछली बार की तरह इस बार भी फालतू ने टॉप टीवी शो में अपनी जगह बनाई.

फालतू की तरह 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' भी टीआरपी लिस्ट में चौथे नंबर पर रहा. बता दें कि इन दिनों 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा की प्रेग्नेंसी का ट्रैक चल रहा है. जिसकी वजह से ये शो टीआरपी में बना हुआ है.

स्टार प्लस के धमाकेदार शो 'पांड्या स्टोर' की भी मेहनत रंग लाई और शो टॉप टीवी शो में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा.

सर्गुन लूथरा और अबरार काजी स्टारर 'ये है चाहतें' की रेटिंग बीते कई सप्ताह से गिरती ही जा रही है. जहां पहले ये शो टॉप 3 में होता था तो अब वहीं 'ये है चाहतें' पांचवे नंबर पर आ गया है.

इस हफ्ते सलमान खान के बिग बॉस 16 को 2.0 रेटिंग मिली, जो कि पिछले सप्ताह के मुकाबले ज्यादा है.
Story Author: Tanvi Sood

+91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053