
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) चाहती हैं कि 1995 में बनी सुपरहिट फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे’ का सीक्वल बनाना चाहिए। बता दें, हाल में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) 2 दिन की भारत यात्रा पर आए थे। ट्रंप ने भाषण देते हुए बॉलिवुड की आइकॉनिक फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ का जिक्र किया थाअहमदाबाद में ट्रंप के द्वारा फिल्म की चर्चा किए जाने पर जब गौरी से पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मेरे ख्याल से उन्हें (शाहरुख को) ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ कादूसरा पार्ट बनाना चाहिए। आगे का यही प्लान है और मेरे ख्याल से वह इस पर काम करेंगे। मैं डीडीएलजे के डायरेक्टर-प्रड्यूसर से कहूंगी कि फिल्म का दूसरा पार्टबनाएं ताकि जो भी दुनियाभर के राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री इंडिया में आएं तो इसकी चर्चा जरूर करें।’

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस में से एक है, जिन्होनें ये मुकाम अपने मेहनत से हासिल किया है। इन दिनों एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म जयललिता की Z बायोपिक को लेकर सोशल मीडिया पर काफी सुर्खिया बटोर रही है। हालही में, एक्ट्रेस को सरकार द्वारा पद्मश्री देने की घोषणा भी की गई है। कंगना वो एक्ट्रेस है जोकिसी भी किरदार को बखूब निभा लेती है। बॉक्स ऑफिस पर एक्ट्रेस ने कई हिट फिल्में दी है। एक्ट्रेस ने हालिया इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें कींसाथ ही अपनी शादी को लेकर उड़ रही अफवाहों का भी खुलासा की। एक्ट्रेस ने इंटरव्यू के दौरान बात करते हुए बताया की शादी की उड़ रही अफवाओं को सीरियसली ना ले क्युकी अभी मेरा शादी करने का कोई इरादा नहीं है।फिलहाल मै सिंगल ही ठीक हु। लेकिन आने वाले दिनों में मेरे भाई शादी के बंधन में बंध सकते है।

कार्तिक आर्यन इन दिनों फिल्म भूल-भुलैया को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म के सेट से कई वीडियोज भी वायरल हो रहे हैं। अब कार्तिक का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में कार्तिक आर्यन ई-रिक्शा चलाते नजर आ रहे हैं। वीडियो जयपुर का है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कार्तिक आर्यन ई-रिक्शा चलातेहुए काफी एन्जॉय कर रहे हैं। वहीं उनके साथ काफी लोग चल रहे हैं।

बॉलीवुड के ग्रीक गॉड कहे जाने वाले दिग्गज अभिनेता ऋतिक रोशन जल्द ही हॉलीवुड फिल्म में काम करते नजर आ सकते हैं। हिंदी सिनेमा के कई बड़े अभिनेता अबतक हॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके हैं। हालांकि जबरदस्त एक्टिंग, डांस और एक्शन फिल्में कर चुके एक्टर ऋतिक रोशन ने अभी तक ऐसा नहीं किया है। लेकिन संभव है कि जल्द ही वह किसी हॉलीवुड फिल्म में काम करते नजर आ जाएं। पिंकविला के रिपोर्ट के मुताबिक खबरें हैं कि ऋतिक रोशन को कैलिफोर्निया की एक एजेंसी ने किसी बड़े प्रोजेक्ट के लिए साइन किया है। ऋतिक अपने एक्सेंट सेलेकर स्टाइल स्टेटमेंट तक हर चीज के लिए पॉपुलर रहते हैं।

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सबके सामने आया है। जिसमें अभिनेता वरुण धवन की कार से एक फोटोग्राफर बड़ी दुर्घटना काशिकार होते होते बचा है। जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस समय वरुण अपनी ग्रलफ्रेंड नताश दलाल और भाभी जानवी देसाईं के साथ अपनी कार में थे। बता दें कि कुछ फोटोग्राफर वरुण की कार को घेर कर उन्हें फॉलो करते हुए साथ चल रहे थे। ऐसे में एक फोटोग्राफर के पैर पर वरुण की कार चढ़ गई। जिस पर वीडियो में उस फोटोग्राफर को काफी जोर से चिल्लाते सुना जा सकता है। फोटोग्राफर की आवाज सुनते ही वरुण ने अपने ड्राउवर को संभाल कर चलाने के लिए आगाह किया। इसके साथ ही गाड़ी के रुकने पर वरुण ने गुस्सा करते हुए फोटोग्राफर को डांट भी लगाई। वीडियो में वरुण कहते हैं कि 'ऐसा कब हुआ है कि तुम लोग को फोटोग्राफ नहीं दिया है।' वरुण आगे कहते हैं 'मैं आता हूं न निकलकर हमेशाा। क्यों हल्ला करते हो। ऐसा क्यों करते हो तुम लोग।'