
बिग बॉस 13 के बाद कलर्स टीवी ने नया शो लॉन्च किया। जिसमें बिग बॉस के कंटेस्टेंट शहनाज गिल और पारस छाबड़ा अपना जीवन साथी ढूंढ रहे थे। बता दें कि यह शो जल्दी बंद होने वाला है और इसका फिनाले एपिसोड जल्दी आपके सामने होगा। हाल ही में हमें खबर मिली है कि यह शो लो टीआरपी और कोरोना वायरस की वजह से बंद होने जा रहा है। सोर्सेज की मानें तो शहनाज को अपना जीवनसाथी नहीं मिलेगा और वह इस शो से डिसक्वालिफाइड हो जाएंगी। कहा जा रहा है कि शुरू से ही शहनाज किसी भी कंटेस्टेंट के साथ अपना कनेक्शन नहीं बिठा पा रही थी। वहीं दूसरी तरफ पारस छाबड़ा को अपना जीवनसाथी आंचल खुराना में दिखाई देगा।

कोरोना पुराना वायरस के चलते हर कोई इन दिनों अपने घर पर अपने परिवार जनों के साथ समय बिता रहा है। ऐसे में अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ ने भी अपने सोशल अकाउंट पर अपने पति शोएब के साथ कुछ तस्वीरों को साझा किया है। दीपिका की इन तस्वीरों में शोएब और दीपिका दोनों तस्वीरों के लिए क्यूट क्यूट पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि दीपिका का शो कहां हम कहां तुम भी हाल ही में खत्म हुआ है और उनके फैंस उन्हें बहुत मिस कर रहे हैं।

नागिन 4 में हाल ही में एंट्री करने वाली रश्मि देसाई ने अपने सोशल अकाउंट पर कोरोनावायरस से बचने के कुछ टिप्स को लोगों के साथ साझा किया है। रश्मि के फैंस बड़ी तादाद पर है और बिग बॉस के बाद तो इनके फैन फॉलोइंग और ज्यादा बढ़ गए हैं। रश्मि इस वीडियो में लोगों को सेहतमंद रहने की सलाह दे रही हैं। रश्मि ने लोगों को डरने से भी मना किया है और उन्हें तसल्ली दी है कि सब कुछ जल्दी ठीक हो जाएगा। बता दें कि नागिन 4 और बहुत सारे टीवी शोज ने अपनी शूटिंग बंद कर दी हैं। मुंबई में गोरेगांव स्थित फिल्म सिटी कुछ दिनों के लिए पूरी तरह से बंद है।

वहीं, नागिन 4 की बात की जाए तो रश्मि देसाई के आने से वैसे भी बहुत सारे ट्विस्ट और टर्न आए हैं। हाल ही में हमने आपको बताया कि कैसे वृंदा शलाका की गर्दन दबोच लेती है। आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि शलाका यानी कि रश्मि देसाई निया शर्मा यानी कि वृंदा पर बा को मार डालने का इल्जाम लगाती है और चौंकाने वाली बात यह है और उसके पारीख फैमिली शलाका पर विश्वास कर लेते हैं। लेकिन, देव को अब भी वृंदा के लिए एक सॉफ्ट कार्नर है। देखना यह है कि आने वाले समय में क्या देव वृंदा से नफरत करने लगेंगे?

तारक मेहता का उल्टा चश्मा आपको एंटरटेन करने के लिए बहुत कुछ करता है। आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे की जेठालाल, टप्पू और चंपकलाल धोती पहनकर रैंप वॉक करेंगे। जी हां, आने वाले एपिसोड में जेठालाल, टप्पू और चंपकलाल धोती कैसे पहनते हैं इस बारे में आपको बताएंगे। यह सब तब शुरू होता है जब चंपकलाल और जेठालाल यह नोटिस करते हैं कि टप्पू पूरे दिन अपने फोन पर लगा हुआ रहता है। इस पर चंपकलाल एक आईडिया देते हैं कि क्यों ना टप्पू के इस टाइम को उसे कुछ सिखाने में लगाया जाए और बस शुरू होती है एंटरटेनमेंट की बरसात।
Story Author: Shikha Sharma
