
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा का गाना छैय्यां-छैय्यां बॉलीवुड के सबसे दमदार और एवरग्रीन गानों में से एक है। साल 1998 मेंरिलीज हुई फिल्म 'दिल से' के इस गाने पर मलाइका अरोड़ा और शाहरुख खान ने परफॉर्म किया था। मलाइका अरोड़ा ने हाल ही मेंसमाचार एजेंसी IANS के साथ बातचीत में कहा, "ये गाना जब चलता है तो आप खड़े होकर डांस करने के अलावा कुछ नहीं कर सकते। ये एक बहुत ही आइकॉनिक गाना है। जब मैंने गाने की शूटिंग की थी तब उस दौर में कोरियोग्राफर गीता कपूर, फराह खान को असिस्टकर रही थीं। टेरेंस लुईस मुझे सिखाया करते थे और इस गाने के डांस में मुझे गीता ने असिस्ट किया था। ये बहुत अच्छा था। हमें लगा किचलो बस करते हैं। "मलाइका ने कहा, "मुझे लगता है कि कुछ रीमिक्स कमाल के होते हैं और आज के बच्चों के हिसाब से बनाए जाते हैंलेकिन कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिन्हें आपको छूना भी नहीं चाहिए। उन्हें आपको वैसे ही रहने देना चाहिए।''

जाह्नवी कपूर ने हाल ही में बेहद खूबसूरत फोटोशूट करवाया है। इस दौरान की उनकी तस्वीरें फैंस को खूब पसंद आ रही हैं। जाह्नवी कपूरइस दौरान नीले रंग की इस खूबसूरत आउटफिट में नजर आ रही हैंउन्होंने ये शूट सनलाइट में गार्डन एरिया के पास करवाया है। नेचुरल लाइट में किए गए इस शूट में जाह्नवी गजब की खूबसूरत लग रहीहैं। उनकी आउटफिट की बात करें तो उन्होंने इस दौरान हाउस एक्स की ड्रेस पहनी है। बता दें कि जाह्नवी कपूर ने कहाल ही में एक बयान में कहा था कि फैंस उनके जिम लुक्स से ज्यादा उनकी फिल्मों पर ध्यान दें।

शाहरुख खान को पर्दे पर देखने के लिए फैंस बेकरार हैं। शाहरुख फिल्म जीरो के बाद स्क्रीन पर नजर ही नहीं आए हैं। इसी बीचशाहरुख के कई प्रोजेक्ट्स साइन करने की अटकलें भी लग रही हैं। खबरें ये भी हैं शाहरुख राजकुमार हिरानी संग फिल्म बनाने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान फिल्म की शूटिंग गुजरात के लोकल इलाके, लंदन और कनाडा में करेंगे। फिल्म में लीड एक्ट्रेस कौनहोगी इसे लेकर भी बज बना है। करीना कपूर खान और काजोल के नाम को लेकर काफी चर्चा हो रही हैं कि दोनों में से कोई एक एक्ट्रेसफिल्म में शाहरुख के अपोजिट नजर आ सकती है।

छत्रपति शिवाजी महाराज की जिंदगी पर अभिनेता रितेश देशमुख और फिल्म 'सैराट' के निर्देशक नागराज मंजुले की शूटिंग इस सालके अंत तक शुरू होगी और तीन फिल्मों में से इसकी पहली फिल्म 2021 में रिलीज होगी। रितेश ने पहली बार इस परियोजना के बारे में एक हफ्ते पहले बात की थी और अब इस पर उनका कहना है कि यह कई भाषाओं में होगी। वह अपने बैनर मुंबई फिल्म कंपनी के साथइसे बना रहे हैं और इसके साथ ही वह फिल्म में छत्रपति शिवाजी महाराज के किरदार को भी निभाते नजर आएंगे। संगीतकार जोड़ी अजय-अतुल इसमें भी अपना संगीत देंगे, जो मंजुले की हर फिल्म में बने रहे हैं।

बागी 3 (Baaghi 3) का नया गाना ‘डू यू लव मी’ स्टारर दिशा पाटनी (Disha Patani) रिलीज़ हो चूका है। इस गाने में दिशा बहुत हीहॉट और उनका सिज़लिंग डांस मूव्स देखने को मिल रहा है। दिशा पटानी, टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने इस गाने का एक झलक अपने सोशल मीडिया ओर शेयर किया है।दिशा पटानी ने साझा किया, “यह एक ऐसा गाना है, जो निश्चित रूप से आपको झूमने पर मजबूर कर देगा। जब मैंने पहली बार इसेसुना, तो मैं उत्साहित महसूस कर रही थी। मैंने पहले कभी डांस की इस विशिष्ट शैली पर हाथ नहीं आज़माया है। यह चुनौतीपूर्ण था, लेकिन मैंने इसकी शूटिंग के दौरान खूब एन्जॉय किया था। आदिल सर [शेख, कोरियोग्राफर] ने इसे अच्छी तरह से शूट किया है, औरअहमद सर ने सुनिश्चित किया कि मैं सर्वश्रेष्ठ दिखूं। मुझे उम्मीद है कि दर्शक इसे पसंद करेंगे।