
बॉलीवुड में रीमेक और सीक्वल फिल्मों का सिलसिला लगातार आगे बढ़ रहा है। इसी क्रम में अब अजय देवगन ने भी अपनी एक रीमेकफिल्म का ऐलान कर दिया है। अजय देवगन ने अपने ट्वीट में लिखा- हां, मैं तमिल फिल्म कैथी के हिंदी रीमेक में काम कर रहा हूं। ये फिल्म 12 फरवरी 2021 को रिलीज होगी। अजय देवगन ने अपने ट्वीट में मीना अय्यर और रिलायंस एंटरटेनमेंट को टैग किया है। मालूम होकि कैथी के रीमेक की घोषणा इस महीने की शुरुआत में ही कर दी गई थी लेकिन इसकी कास्ट का ऐलान अभी तक नहीं हुआ था।

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) का ‘हीरोपंती 2 (Heropanti 2)’ से नया पोस्टर सामने आ चूका है। फिल्म के पोस्टर में टाइगर श्रॉफजबरदस्त लुक में दिख रहे है और इसे देखकर लगता हैं कि यह फिल्म एक्शन फिल्म होगी। बता दें, हीरोपंती फिल्म से टाइगर श्रॉफ नेबॉलीवुड में डेब्यू की थी और इसी फिल्म से उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में पहचान बना ली थी।टाइगर श्रॉफ ने हीरोपंती 2 का सोशल मीडिया पर फोटो शेयर किया है और वह कैप्शन में लिखते है- ‘This one is so special to me. Blessed and grateful to be carrying forward another franchise with my mentor sajid sir. #Heropanti2’

कुछ दिनों पहले कार्तिक आर्यन ने राजस्थान के जयपुर में अपनी फिल्म भूल भुलैया 2 की शूटिंग शुरू की है। कार्तिक की एयरपोर्ट सेफोटोज सामने आई थीं और उन्होंने वीडियो शेयर कर शूटिंग के बारे में बताया भी था। फिल्म भूल भुलैया 2 की पूरी टीम जोर-शोर से शूटिंग में लगी हुई है और अब इस फिल्म के सेट्स से नया वीडियो सामने आया है। ये वीडियो कार्तिक आर्यन और उनकी हीरोइन कियारा आडवाणी के रोमांटिकडांस नंबर का है। इस वीडियो में आप कियारा को कार्तिक की बाहों में देखेंगे। कार्तिक, कियारा को उठाकर घुमाते हैं और फिर दोनों एकदूसरे की आंखों में खो जाते हैं।

बॉलीवुड कपल ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी को लेकर पिछले काफी समय से खबरें आ रही हैं। माना जा रहा था कि ये जोड़ीअप्रैल 2020 में शादी करेंगे। अब खबर है कि इस जोड़ी ने शादी की रजिस्ट्री के लिए बांद्रा फैमिली कोर्ट में एप्लीकेशन डाल दी है। न्यूज पोर्टल के मुताबिक ऋचा और अली ने 15 फरवरी 2020 को अपनी एप्लीकेशन जमा करवाई थी। तो मैरिज रजिस्ट्रेशन के नियमोंके अनुसार 15 मार्च के बाद अली और ऋचा कभी भी शादी कर सकते हैं।

अभिनेता आयुष्मान खुराना का करियर इस वक्त उफान पर है। खबर है कि आयुष्मान ने युवा अभिनेत्री अलाया फर्नीचरवाला के साथएक फिल्म 'स्त्री रोग विभाग' साइन की है, जिसमें वह स्त्री रोग विशेषज्ञ के रूप में नजर आएंगे।आयुष्मान की इस साइन की हुई फिल्मका निर्देशन अनुराग कश्यप की बहन अनुभूति कश्यप करेंगी, जोकि एक निर्देशक के रूप में उनकी पहली फिल्म होगी। अनुभूति इससेपहले अमेजॉन प्राइम वीडियो की एक वेब सीरीज 'अफसोस' को निर्देशित कर चुकी हैं।