
टीवी का पसंदीदा सीरियल 'अनुपमा' हर घर में पसंद किया जाने वाला शो बन गया है. ये शो इन दिनों टीआरपी लिस्ट में छा गया है. शो के मेकर्स ने हर किरदार को काफी अच्छे से चुना है. तभी हर एक किरदार को निभाने वाले एक्टर और एक्ट्रेसेस को हर कोई काफी पसंद करते है. लेकिन इस बीच शो से कुछ चर्चित चेहरों ने शो से अलग हो चुके है. आज हम उन्हीं स्टार्स कि बात करेंगे जिन्होंने शो को अलविदा कह दिया है.

अनुपमा के बेटे के किरदार में नजर आने वाले पारस कलनावत ने हाल ही में शो को अलविदा कहा था. वहीं अब पारस कलर चैनल पर 'झलक दिखला जा 10' में नजर आने वाले हैं.

टीवी शो अनुपमा में संजय धमेचा का किरदार निभाने वाले परेश भट्ट भी शो को अलविदा कह चुके है. शो में परेश भट्ट शो में अनुपमा के भाई की तरह थे.

शो में सारा कपाड़िया का किरदार निभा रही अल्मा हुसैन ने हाल ही में शो को अलविदा कह दिया. शो में अल्मा हुसैन ने मई में एंट्री की थी लेकिन अब उन्होंने शो छोड़ने का फैसला कर लिया है. शो छोड़ने को लेकर अल्मा का कहना है कि, ये फैसला मेकर्स और उनका आपसी फैसला था.

'अनुपमा' में देविका मेहता का किरदार निभाने वाली जसवीर कौर ने भी शो अलविदा कह दिया है. जसवीर कौर शो में अनुपमा कि सभी अच्छी दोस्त के रोल में दिखाई देती थीं.

काव्या के एक्स हस्बैंड के किरदार में नजर आने वाले रुशाद राणा ने भी शो को अलविदा कह दिया है. शो में रुशाद राणा का नाम अनिरुद्ध गांधी था. रुशाद राणा पिछले काफी समय से सीरियल में नजर नहीं आ रहे हैं.

शो में वरुण शर्मा को नंदिनी के एक्स साइको लवर के किरदार में देखा गया था. वरुण शर्मा ने भी शो को अलविदा कह दिया था.
Story Author: Shikha Trivedi
+91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053