
बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया (Tara Sutaria) इन दिनों मालदीव में अपने ब्वॉयफ्रेंड आदर जैन के साथ वेकेशन एंजॉय कर रही हैं। मालदीव में ही तारा ने आदर जैन संग अपना 25वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस खास मौके पर तारा ने अपनी एक बोल्ड फोटो शेयर की है। तारा की ये फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि तारा सुतारिया ने रेड बिकिनी पहन रखी है और वह समंदर किनारे हॉट अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं। तारा ने अपनी इस फोटो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते कैप्शन में लिखा, 'बीच/बर्थडे बेबी।'

आदर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर तारा के साथ एक फोटो शेयर की। इस फोटो में आदर और तारा साथ नजर आ रहे हैं।

दूसरी तरफ, आदर जैन ने भी अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह शॉर्ट्स में नजर आ रहे हैं। आदर और तारा दोनों एक साथ वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं।

आदर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर इस तस्वीर को शेयर किया। उन्होंने उस रिजॉर्ट को दिखाया जिसमें वह ठहरे थे।

तारा के जन्मदिन पर आदर ने खास अंदाज में उन्हें बधाई दी थी। उन्होंने तारा के साथ अपनी एक पुरानी फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, '25वां जन्मदिन मुबारक हो प्रिंसेस।' इसके जवाब में तारा ने लिखा, 'दिल से शुक्रिया। तुम्हारे साथ जिंदगी बहुत खूबसूरत है।'