
सोनम और आनंद अपनी शादी के 4 साल बाद अब पेरेंट्स बनने जा रहे हैं। इस बात की खबर सोनम ने अपने सोशल अकाउंट पर इन तस्वीरों के ज़राये दी!

सोनम कपूर 8 मई 2018 को प्रेमी आनंद आहूजा के साथ शादी के बंधन में बंधी थी और वो अक्सर सोशल मीडिया पर प्यार भरी तस्वीरें और वीडियो साझा करती रहती हैं।

सोनम ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके दोस्त आनंद के एक दोस्त के साथ उन्हें जोड़ने में लगे थे। जब वो आनंद से पहली बार मिली तब वो प्रेम रतन धन पायो के प्रमोशन में व्यस्त थीं।

इसके बाद सोनम को उनके दोस्तों ने होटल में बुलाया और कुछ लड़कों से मिलवाया जिसमें आनंद भी थे। लेकिन जिस लड़के के साथ उनके फ्रेंड्स उन्हें सेट करना चाहते थे वो बिलकुल सोनम को अपने भाई हर्ष की याद दिला रहा था।

तो इस वजह से सोनम आनंद से ज्यादा बातें करने लगीं जो उनसे बिलकुल अलग थे। आनंद यह भी नहीं जानते थे कि सोनम अनिल कपूर की बेटी हैं।

सोनम का मानना यह है कि एक जैसे इंटरेस्ट होने की वजह से आपको एक दूसरे से शादी करनी चाहिए, यह जरूरी नहीं है! आनंद उनसे काफी अलग है और यह उनके लिए अच्छा साबित हुआ है!

सोनम और आनंद के बीच बहुत अंतर है, एक बिजनेसमैन और एक बॉलीवुड एक्ट्रेस। आनंद बहुत मेच्योर हैं और सोनम बिलकुल बबली! सोनम और आनंद के बीच एक अंतर ही उनकी लव स्टोरी की असली जान है!
Story Author: Shikha Sharma
