
श्वेता तिवारी सिर्फ 12 साल की उम्र में ही एक ट्रैवलिंग एजेंसी में काम करना शुरू कर दिया था. यहां काम करने के लिए श्वेता को 500 रुपये प्रतिमाह मिलते थे.

श्वेता तिवारी अपने स्कूल और कॉलेज के दिनों में भी नाटकों में हिस्सा लेने में सबसे आगे रहती थीं.

श्वेता तिवारी ने अपने करियर की शुरुआत एकता कपूर के धारावाहिक 'कलीरें' से की.

एकता कपूर ने श्वेता तिवारी को अपने सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' में मुख्य भूमिका दी जिससे उन्हें पहचान मिली.

श्वेता तिवारी ने महज 19 साल की उम्र में ही साल 1999 में भोजपुरी अभिनेता राजा चौधरी से शादी कर ली. ये शादी सफल नहीं रही.

साल 2000 में श्वेता तिवारी के घर एक बेटी ने जन्म लिया जिसका नाम उन्होंने रखा पलक.

श्वेता तिवारी और राजा साल 2007 में अलग हो गए लेकिन जायदाद के पचड़े के चलते इनका तलाक 2011 में हुआ.

तलाक के बाद श्वेता की जिंदगी में अभिनेता अभिनव कोहली की एंट्री हुई.

श्वेता तिवारी ने कुछ सालों बाद ही अभिनव कोहली से शादी कर ली जोकि असफल रही.

श्वेता (Shweta Tiwari) की तरफ से अभिनव के खिलाफ प्रताड़ना की खबरें आने लगीं.

अभिनव और श्वेता साल 2019 में अलग हो गए. अब श्वेता अपनी बेटी पलक और बेटे रेयांश के साथ रहती हैं.