
Deepika Padukone and Ranveer Singh: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने 2018 में प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी और फिर मुंबई में रिसेप्शन की पार्टी दी थी। हाल ही में हमने उनके PDA के बारे में बात की थी, उसमें बताया था की दोनों पब्लिक्ली प्यार जताने का एक भी मौका नहीं छोड़ते है। हो भी क्यों ना, दोनों इतने प्यारे कपल जो है।

Anushka Sharma and Virat Kohli: हाल ही में एक वीडियो जिसमें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसमें वह राजेश खन्ना का गाना 'मेरे सपनों की रानी कब आयेगी तू' गा रहे है। ये वीडियो देख अनुष्का ब्लश तो जरूर की होंगी। बता दें, दोनों ने 11 दिसंबर 2017 में इटली में शादी की थी। इनकी शादी में सिर्फ कुछ ख़ास मेहमान और परिवार के सदस्य थे।

Akshay Kumar and Twinkle Khanna: अक्षय कुमार को ट्विंकल खन्ना से प्यार एक फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थी। खुद ट्विंकल ने एक टॉक शो में इस बात का खुलासा किया था। अभी अक्षय और ट्विंकल का एक बेटा आरव और बेटी नितारा है।

Kareena Kapoor Khan and Saif Ali Khan: करीना कपूर और सैफ अली खान की प्रेम कहानी भी फिल्म के सेट से हुई थी और अब उनका क्यूट बेटा तैमूर अली खान है।

Shah Rukh Khan and Gauri Khan:शाहरुख और गौरी की काफी प्रेम कहानी काफी लोगों के लिए इंस्पिरेशन रही है। उनकी शादी को 20 साल से भी ज्यादा हो गया है, आज भी दोनों प्यारे कपल में से एक है। उनके तीन बच्चे है, आर्यन, सुहाना और अब्राम।