
Shah Rukh Khan at Mumbai Airport: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख़ खान ने हाल ही में अपना 57वां जन्मदिन मनाया. हमेशा की तरह किंग खान को विश करने फैंस उसके घर 'मन्नत' के सामने पहुंचे थे. ऐसे में शाहरुख़ खान ने भी सिग्नेचर पोज देते हुए अपने वहां मौजूद लोगों का आभार व्यक्त किया. वहीं इन दिनों लगातार शाहरुख़ को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया जा रहा है.

बीती रात भी शाहरुख़ खान को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पोर्ट किया गया. जहां पर एक्टर अपनी सिक्योरिटी से घिरे हुए एयरपोर्ट के अंदर जाते हुए नजर आए. किंग खान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.

वायरल हो रही तस्वीरों में शाहरुख़ खान का कुल लुक देखने को मिल रहा है. इन तस्वीरों में शाहरुख़ ने ब्लू कलर की टी-शर्ट के साथ लेदर की जैकेट कैरी किया है. शाहरुख़ के इस लुक में उनके शेड्स ने चार चांद लगा दिया. इन तस्वीरों में शाहरुख़ का मैसी लुक हमेशा की तरह उनके फैंस को पसंद आ रहा है.

आपको बता दें, इससे पहले शाहरुख़ खान को मुंबई एयरपोर्ट में रोका गया था, जिसको लेकर वो काफी सुर्खियों में नजर आए थे. दुबई से लौटते वक़्त शाहरुख़ और उनकी टीम को एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने देर रात रोक लिया था.

इसके बाद करीब एक घंटे पूछताछ के बाद किंग खान और उनकी मैनेजर पूजा ददलानी को एयरपोर्ट से निकलते हुए स्पॉट किया गया था लेकिन बॉडीगार्ड रवी और टीम को कस्टम ने पकड़ा हुआ था. इस दौरान शाहरुख़ खान और उनकी टीम के पास महंगी घड़ियां पाई गई थी जिस पर कस्टम ड्यूटी ना चुकाने की बात सामने आई थी.
Story Author: Shikha Trivedi
+91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053