
सना अमीन शेख टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होंने कई फेमस सीरियल में अपने किरदार और अदाकारी से लोगों का दिल जीता हैं. इन दिनों वह अपने तलाक की घोषणा के बाद से लगातार सुर्खियों में हैं.

मात्र 5 साल के बाद सना की शादी टूट गई है सना अमीन शेख ने एक महीना डेटिंग के बाद ही साल 2016 में डायरेक्टर एजाज से शादी की थी. उन्हें पहली मुलाकात के बाद ही एजाज पसंद आ गए थे.

चट मंगनी पट ब्याह के कारण शादी के बंधन में बंधी सना इस रिश्ते में कभी खुश नहीं रहीं. उन्होंने बताया कि एक छत के नीचे रहना भी दुश्वार हो गया था.

एक्ट्रेस ने बताया एजाज और वो एक-दूसरे को कभी टाइम नहीं दे पाए. एक्ट्रेस को शादी के अगले दिन ही काम करने भी जाना पड़ा था.

सना और एजाज अपने शो 'कैसी ये यारियां सीजन 2' के प्रमोशनल शूट के दौरान मिले थे और दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. सना और एजाज ने 30 अगस्त, 2015 को एक निजी समारोह में सगाई की थी.

सना हरे रंग के सूट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. एजाज़ ने भी हरे रंग की जैकेट के साथ काले सूट में अपनी लेडी-लव को मैच किया था.

सना ने 13 जनवरी 2016 को अपनी हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की थी. वह पीले रंग के सूट में सिंपल लेकिन स्टनिंग लग रही थीं और शादी की खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी.

सना अमीन शेख और एजाज़ का 14 जनवरी 2016 को मुंबई के मीरा रोड के एक होटल में निकाह हुआ था. इय कपल की तस्वीरें भी काफी वायर हुई थी

पति से तलाक लेने के बाद सना टीवी पर कमबैक करना चाहती हैं, उन्होंने ओटीटी के लिए काम करने की इच्छा जाहिर की है.

सना, 'मेरा नाम करेगी रोशन', 'कृष्णदासी', 'गुस्ताख दिल', 'प्रतिज्ञा', 'नामकरण' और 'तेरे शहर में' जैसे टीवी शोज में काम कर चुकी हैं.
Story Author: chhayasharma

+91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053