Home » photo gallery » Rashmi Desai Photo: दुल्हन की तरह सजी दिखीं रश्मि देसाई, नागिन 4 से नया लुक आया सामने, देखें तस्वीरें
1 / 4

बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद रश्मि देसाई एकता कपूर की पॉपुलर शो नागिन 4 की हिस्सा बन चुकी है। वह शलाका का किरदार निभाते नजर आयेंगी। रश्मि का कई सारे लुक इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें वह बहुत खूबसूरत दिख रही है।
2 / 4

हाल ही में रश्मि देसाई ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमें वह दुल्हन की तरह तैयार हुई है और बेड पर बैठी है। वह इन तस्वीरों में बेहद खूबसूरत दिख रही है। दुल्हन की तरह शर्माती हुई रश्मि बड़ी प्यारी लग रही है।
3 / 4

इस तस्वीर में गुलाबी कलर का लेहेंगा, हरे कलर का दुपट्टा, नाक में बड़ी नथ, चूड़ा, नेकलेस, झुमके, गले में गुलाब की फूलों की माला में पहने है।
4 / 4

होली के समय रश्मि के फैन पेज ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, उसमें रश्मि 'रंग बरसे' गाने पर थिरकती नजर आ रही थी। वीडियो आग की तरह इंटरनेट पर फ़ैल रहा था।