
Kartik Aaryan- लव आज कल अभिनेता कार्तिक आर्यन ने कहा था- वह जोकर का किरदार निभाना चाहते है। क्या आप कार्तिक को जोकर के रूप में देखना पसंद करेंगे?

Janhvi Kapoor- धड़क अभिनेत्री जाह्नवी कपूर ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया है। इंटरव्यू के दौरान जाह्नवी ने कहा था कि अगर मौका मिले तो वह मीना कुमारी या मधुबाला का किरदार निभाना चाहती है। उन्होंने आगे कहा-मैं उनकी एक्टिंग की बहुत बड़ी फैन हूँ।

Alia Bhatt- DNA के साथ इंटरव्यू के दौरान आलिया भट्ट ने कहा था कि वह एक्शन फिल्म में काम करना चाहती है। वो कहते हैं ना छोटा पैक बड़ा धमाका, वैसे तो आलिया ने 'उड़ता पंजाब' (Udta Punjab) और राज़ी (Raazi) में अभिनय से लोगों को चौका दिया था।

Ranbir Kapoor- रणबीर कपूर कई सारे अलग किरदार में नज़र आये है। संजू में रणबीर के एक्टिंग की काफी तारीफे हुई थी। बता दें उनका ड्रीम रोल है की किसी फिल्म में वह विलन का किरदार निभाये। वैसे तो हमने रणवीर सिंह और सैफ अली खान को विलन के किरदार में देख चुके है, तो क्या आप रणबीर को भी देखना चाहते है?

Kriti Sanon- कृति सनोन ने भी कई बॉलीवुड फिल्मों में अच्छा प्रदर्शन किया है। बता दें, कृति प्रिटी वूमन (Pretty Woman) में जूलिया रोबर्ट का किरदार निभाना चाहती है।

Priyanka Chopra Jonas- प्रियंका चोपड़ा जोनस बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों में अपने अभिनय से लोगों के दिलों पर राज़ कर रही है। उनका ड्रीम रोल यह है कि वह 'ब्रेकफास्ट एट टिफ्फनी' में ऑड्रे हेपबर्न का किरदार निभाना चाहती है। प्रियंका ने कहा "मैं भी ऐसा किरदार निभाना चाहती हूँ। यह निश्चित रूप से मेरा यह ड्रीम रोल है।"