
अभिनेता राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) और मिहीका बजाज (Miheeka Bajaj) ने हैदराबाद में लॉकडाउन में कल यानी 20 मई को सगाई कर ली है। जी हां, आपने सही सुना! राणा दग्गुबाती ने सगाई के कुछ तस्वीर अपने सोशल सोशल मीडिया पर शेयर की है।

राणा दग्गुबाती सगाई की तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा, And it’s official!!

राणा के पिताजी सुरेश बाबू ने बताया था कि राणा और मिहिका की शादी इसी साल होगी। अभी तक हम सोच रहे हैं कि दिसंबर में करें लेकिन हो सकता है कि ये इससे भी पहले हो जाए। जैसे ही चीजें फाइनल हो जाएंगी हम इसकी जानकारी जरूर साझा करेंगे। हम सभी अब शादी की प्लानिंग करने में बिजी हैं।

हाल ही में राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक सेल्फी शेयर की है जिसके कैप्शन में लिखा हैं, ‘और उसने हां कह दिया…’ इसके साथ हार्ट इमोजी भी शेयर की है। राणा दग्गुबाती और मिहीका बजाज इस तस्वीर में बेहद प्यारे लग रहे है।

मिहीका बजाज के बारे में बताये तो वह हैदराबादी है। वह अक्सर काम के सिलसिले में मुंबई और हैदराबाद आती जाती रहती है। बॉलीवुड में उनके कई सेलिब्रिटीज दोस्त है इसलिए वह अक्सर पार्टीज या मुंबई के इवेंट में नजर आती रहती है।