
मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) हमारे बीच नहीं रहे. उन्होंने 58 साल की उम्र में दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में अंतिम सांस ली. 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट के दौरान दिल का दौरा पड़ने के बाद राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया था. कॉमेडियन ने करीब 36 दिनों तक अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ी लेकिन आखिर में वो हार गए.

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) के निधन की खबर से जहां उनका परिवार सदमे में है वहीं उनके चाहने वाले और फैंस भी मायूस हैं. इस दौरान सिनेमा जगत से लेकर राजनीतिक जगत तक के बड़े चेहरों ने राजू के निधन पर शोक जताया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत गृह मंत्री राजनाथ सिंह और अखिलेश यादव जैसे नेताओं ने शोक जताया है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए मीडिया से बात करते हुए कहा कि, 'राजू श्रीवास्तव यूपी खेलो विकास परिषद के अध्यक्ष के रूप में अपनी सराहनीय सेवा दिए थे. वे एक अच्छे कलाकार थे. जीवन भर अपनी पीड़ा को दबाते हुए बिना किसी भेदभाव के वे सब का मनोरंजन करते रहे. आज वे हमारे बीच में नहीं हैं.' आगे उन्होंने कहा, 'मैं प्रदेश वासियों की ओर से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करता हूं. शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. ईश्वर उन्हें सदगति प्रदान करें.'

इसके बाद भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव जी का एक विशिष्ट अंदाज था, उन्होंने अपनी अद्भुत प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया. उनका निधन कला जगत के लिए एक बड़ी क्षति है. मैं उनके परिजनों व प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ. ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दें। ॐ शांति शांति.'

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि, 'सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार, राजू श्रीवास्तव जी के निधन से मुझे गहरा दुःख हुआ है. वे एक मंझे हुए कलाकार होने के साथ-साथ एक बेहद ज़िंदादिल इंसान भी थे. सामाजिक क्षेत्र में भी वे काफ़ी सक्रिय रहते थे. उनके शोकाकुल परिवार एवं प्रशंसकों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ।ॐ शान्ति!'

वहीं समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, 'यह खेदजनक है कि राजू श्रीवास्तव हमारे बीच नहीं रहे. वो अपनी प्रतिभा और कड़ी मेहनत के साथ एक गरीब परिवार से आया थे. दुनिया में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. उनके जैसे बहुत कम प्रतिभाशाली कॉमेडियन हैं. मुझे याद है कि सपा में शामिल होने पर वो कानपुर से कैसे चुनाव लड़ना चाहते थे.'

भारत सरकार में सड़क परिवहन और राजमार्ग,जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी ने भी अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'कॉमेडी लीजेंड राजू श्रीवास्तव जी के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. एक एंटरटेनर पैरा एक्सीलेंस, उनके तौर-तरीके और ऑब्जर्वेशनल कॉमेडी वास्तव में हम भारतीयों के दैनिक जीवन को दर्शाती है. उनके परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी संवेदनाएं. शांति.' ऐसे कई राजनेताओं ने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) के निधन पर दुख जताया है.
Story Author: Shikha Trivedi
+91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053