
गोल्डन ऑउटफिट में जंच रही हैं प्रियंका चोपड़ा। शादी के बाद वो पहली बार एक इंवेट में पहुंची।

दिल्ली में एक इन्वेस्टमेंट कंपनी में पत्नी संग कुछ यूं नजर आए निक जोनस।

दोनों ने राजस्थान के जोधपुर स्थित उम्मेद भवन पैलेस में क्रिश्चियन और हिंदू रीति-रिवाज से शादी की।

1 दिसंबर को क्रिश्चियन रिवाज से शादी के वक्त प्रियंका ने वेडिंग गाउन संग 75 फीट लंबा वेल (घूंघट) पहना था।

मंगलवार को ‘पीपुल’ मैगजीन ने शादी की कुछ तस्वीरें और एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया।

वहीं मंगलवार को प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने अपने शादी का पहला रिसेप्शन दिल्ली में दिया था। जहां पीएम मोदी समेत कई हस्तियों ने शिरकत की।

बताया जा रहा है कि निक और प्रियंका (Nick and Priyanka) ने बॉलीवुड जगत के लिए 15 या फिर 16 दिसंबर को रिसेप्शन रखने का प्लान किया है।

सूत्रों की मानें तो इसके बाद निक जोनस (Nick Jonas) ने दोस्तों और अपनी हॉलीवुड फैमिली के लिए न्यूयॉर्क में भी एक पार्टी रखी है।
Story Author: कविता सिंह

kavita.singh@hindirush.com +91 8871904094
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053