
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनास (Priyanka Chopra Jonas) ने हाल ही में स्विमिंग शूट पहने तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस तस्वीर के कैप्शन में वह लिखती हैं 'Epectation vs Reality'। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

लॉकडाउन में प्रियंका काफी एक्टिव हो गई है। यह तस्वीरें उन्होंने क्वारंटाइन में शेयर की है।

इस तस्वीर में प्रियंका का मेकअप उनकी भजिति कृष्णा ने किया है। प्रियंका यह तस्वीर शेयर कर लिखती है, “मई महीने का पहला सोमवार। इस साल का थीम: प्रीटी प्रीटी प्रिंसेस।

प्रियंका की सनकिस तस्वीर बेहद खूबसूरत है। तस्वीर शेयर कर प्रियंका ने कैप्शन में लिखा था, 'There is always a light at the end of the tunnel... Hang in there world...😘'

ये तस्वीर प्रियंका ने Earth Day पर शेयर की थी। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'We may be apart right now, but Earth keeps us connected. This is our home. Let’s heal Mother Earth together. 🌎'

इस तस्वीर में प्रियंका का गिनु के लिए प्यार देख सकते हो। वह गिनु से वादा कर रही हैं कि वह इस तरह हमेशा उससे ऐसे ही प्यार करती रहेगी।

प्रियंका और निक जोनास का सबसे खूबसूरत तस्वीरों में से एक है। हैं ना?