
वरुण धवन की गिनती बॉलीवुड में सबसे योग्य अभिनेताओं में की जाती है। बेहतरीन अभिनेताओं में से एक होने के नाते, वह न केवल पर्दे पर, बल्कि अपने वास्तविक जीवन में भी काफी एंटरटैंग और अट्रैक्टिव हैं। उनके चुटकुले, हास्य की भावना और मदति मज़ाक ऑफ-स्क्रीन भी बना रहता है। वरुण भी बी-टाउन की सबसे स्टाइलिश हस्तियों में से एक हैं।

व्हाइट कलर की जीन्स पैंट के साथ ऑरेंज टी शर्ट में वरुण को हाल ही में एयरपोर्ट गया। वरुण जिस तरह पानी पार्टी वियर का ध्यान रखते हैं वैसे ही वो अपने एयरपोर्ट लुक भी ध्यान देते यहीं और हर बार अपने स्टाइलिश लुक से हमें इम्प्रेस करते यहीं।

ऑरेंज टी शर्ट के साथ वरुण ने ग्लासेज भी कैरी किये थे, जो भले ही उन्होंने लगाए नहीं मगर, यकीनन वो इसमें भी वो काफी कूल लगते। वरुण ने हाल ही में चेन्नई में हो रहे फिल्मफेयर में अपनी मौजूदगी दी थी। यहाँ उन्होंने परफॉर्म भी किया था।

वरुण धवन ने बल्लीवूड को 'बदलापुर', 'मैं तेरा हीरो', 'कलंक', 'बदरीनाथ की दुल्हनिया' जैसी कई फ़िल्में दी यहीं जिसमें उनके अभिनय को लोगों ने बहुत पसंद किया है।

इसके अलावा वरुण की आने वाली फिल्मों की बात की जाए तो वो जल्द ही सारा अली खान के साथ फिल्म कुली नंबर 1 की रीमेक में नज़र आने वाले हैं। वरुण एक बार फिर अपने अभिनय से लोगों का दिल जीतने वाले है। तब तक, हमे बताइये की आपको वरुण का ये लुक कैसा लगा?
Story Author: Shikha Sharma
