
अभिनेत्री आलिया भट्ट ने फिल्म संघर्ष (Sangharsh) से बतौर बाल कलाकार बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उसके बाद वह करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर' से बॉलीवुड में बतौर लीड एक्ट्रेस फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। फिल्म जैसे 'राजी', उड़ता पंजाब, और गल्ली बॉय में अपनी एक्टिंग और टैलेंट से पूरी दुनिया का दिल जीत लिया है। दिल जितने की बात करें तो खबर हैं कि आलिया अभी रणबीर को डेट कर रही है और दोनों दिसंबर में विवाह बंधन में बंधने वाले है। फिलहाल उन दोनों या उनके परिवार के तरफ से कोई ऑफिसियल कमेंट तो नहीं आया है लेकिन दोनों एक साथ रहने की खबर तो यही बताती हैं कि दोनों जल्द एक होने वाले है।

आलिया भट्ट की अगर स्टाइल और फैशन की बात करें तो वो अपने सिंपल लुक से हमेशा दर्शाकों का दिल लूट लेती है। और हां बता दें, आलिया भट्ट को ब्लैक कलर अभूत पसंद हैं इसलिए आज हम उनके ब्लैक ऑउटफिट पहने आलिया कुछ तस्वीरें लेकर आये हैं जिसे देख आप उनके दिवाने बन बैठोगे।

आलिया इस तस्वीर में बेहद खूबसूरत दिख रही है।

आलिया का ये आउटफिट आप किसी गाथेरिंग या गेट टुगेदर में पहन सकती है।

आलिया इस अनाकरली ड्रेस में बला की खूबसूरत लग रही है।

ये तस्वीर देख आपका भी मन हुआ होगा ब्लैक प्लाज़्ज़ो ड्रेस लेने का।

आलिया की इस लुक पर हार बैठोगे अपना दिल।

आलिया की इस तस्वीर को देख आप भी कहेंगे, Wow!


कटरीना कैफ या आलिया भट्ट, कौन लग हैं बेहद खूबसूरत?