
फिल्म पठान जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म के जरिए शाहरुख खान 4 साल बाद बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं. जिस वजह से फैंस इस फिल्म को देखने के लिए बेताब हुए जा रही हैं. हाल ही में फिल्म का नया गाना बेशर्म रंग भी रिलीज हुआ था. जिसने जनता को दीवाना कर दिया है. दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की जबरदस्त केमिस्ट्री की चारों और चर्चा है. वहीं आज हम बात करते हैं पठान के स्टारकास्ट की फीस की. आखिर कौन ले रहा है कितनी फीस.

सबसे पहले बात करते हैं किंग शाहरुख खान की. तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शाहरुख इस फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपये फीस के तौर पर ले रहे हैं.

इस फिल्म में दीपिका अहम भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी. शाहरुख के साथ एक बार फिर दीपिका कई सालों बाद नजर आने वाली हैं. वहीं खबरें हैं कि दीपिका पादुकोण ने इस फिल्म के लिए 15 करोड़ रुपये फीस के तौर पर ली थी.

जॉन अब्राहम ने इस फिल्म में विलेन का रोल प्ले किया है. वहीं अगर उनकी फीस की बात की जाए तो कहा जा रहा है कि उन्होंने इस फिल्म के लिए 20 करोड़ रुपये फीस के तौर पर लिए हैं.

वहीं सलमान खान भी इस फिल्म में नजर आने वाले हैं. सिद्धार्थ आनंद की इस फिल्म में सलमान खान का कैमियो रोल है. हालांकि उनकी फीस के बारे में अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है.

इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है. वहीं स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के अलावा जॉन अब्राहम भी लीड रोल में हैं. बता दें, ये फिल्म 25 जनवरी को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.
Story Author: Tanvi Sood

+91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053