
बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में सबसे चर्चा में रहे कपल पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) और माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) एक बार सुर्खियों में आ गए है। उन दोनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है। वे दोनों दूल्हा दुल्हन बने नजर आ रहे हैं। जी हाँ आपने सही सुना।

पारस और माहिरा दूल्हा-दुल्हन बने है और लगता है दोनों जल्द शादी करने वाले है। लेकिन ऐसी कोई बात नहीं है, ये दोनों जल्द एक म्यूजिक वीडियो में एक साथ नजर आने वाले है। दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं जो चर्चाओं में आई हैं।

पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा ने अपने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए लिखा हैं कि 'कुछ नया 😎🥰 #pahira' इस तस्वीर को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि माहिरा क्यूट एक्सप्रेशन देती हुई बैठी हैं और पारस भी अच्छे एक्सप्रेशन के साथ नज़र आ रहे हैं।

इस फोटोज पर लाइक्स और कमेंट की बरसात होने है। बता दें, पारस और माहिरा, बिग बॉस के घर में एक दूसरे के करीब आये थे। इस वजह पारस और आकांशा पूरी में रिश्तों में दूसरियाँ आ गई।

HindiRush से बात करते हुए जब पारस पुछा गया कि क्या आप और माहिरा सिर्फ दोस्त है या प्यार भी है? तब पारस ने कहा कि -'देखो, दोस्तों के संग प्यार भी होता ही है और प्यार होना कोई बुरी बात तो नहीं है। माहिरा संग आप ने मुझे कम समय के लिए देखा है, क्या पता आप हमें ज़िन्दगी भर भी सकते है। फ्रेंड्स तो ज़िन्दगी भर के लिए रहते है और उनके बीच तो प्यार रहता ही है।'

बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट असीम रियाज भी जैकलीन फर्नांडिस के साथ एक म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले है। वहीं शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) कलर्स चैनल के नए शो ‘मुझसे शादी करोगे’ में नजर आते है।