
सिद्धार्थ शुक्ला इंडस्ट्री का जाना मान नाम थाले ही आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी यादें लोगों के दिलों में ज़िंदा है. कुछ दिन बाद यानी 2 सिंतबर को सिद्धार्थ शुक्ला के निधन को 1 साल हो जाएगा.

सिद्धार्थ के निधन के बाद परिवार. फैंस के अलावा जो शख़्स टूटा वह थी शहनाज गिल. क्योकि उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनके आखरी शो बिग बॉस सीजन 13 में एक साथ काफ़ी समय बिताया था.

शहनाज गिल सिद्धार्थ के काफ़ी करीब थी. कई बार दोनों की अफेयर्स की खबरें भी आईं पर दोनों ने ही अपने रिलेशनशिप को नाम नहीं दिया. लेकिन जिसने भी बिग बॉस देखा वह जानते हैं कि दोनों एक-दूसरे के लिए क्या थे.

सिद्धार्थ और शहनाज की प्यार भरी नोक झोक फैंस को काफ़ी पसंद आई था. फैंस ने इस जोड़ी का नाम सिडनाज रख दिया था. सिद्धार्थ के जाने के बाद शहनाज बुरी तरह टूट गईं थी. कई महीनों तक तो शहनाज ने हर किसी से दूरी बना ली. लेकिन अपने परिवार और सिद्धार्थ की मां रीता शुक्ला के सपोर्ट के बाद शहनाज धीरे-धीरे लाइफ में आगे बढ़ी.

अब सिद्धार्थ के निधन के कुछ महीने बाद शहनाज के नॉर्मल दिखने और काम शुरू करने पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गाया था. वहीं अब सिद्धार्थ की पुण्यतिथि से कुछ दिन पहले शहनाज ने इन सब पर चुप्पी तोड़ी है

दरअसल एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में शहनाज ने कहा-कि उस समय उन्होंने किसी वज़ह से सारी दुनिया से अपना दर्द छिपा लिया था हालांकि सिद्धार्थ को खोने के बाद वह बुरी तरह टूट गई थीं.

शहनाज ने कहा-' मैंने जानबूझकर अपनी भावनाओं को सबके सामने जाहिर नहीं किया था हालांकि मैं बहुद दर्द से गुजर रही थी. दुनिया के आगे रोओगे तो लोग बोलेंगे सहानुभूति बटोर रही है.लोग आपको कमजोर समझेंगे और मैं कमजोर नहीं रही हूं

हालांकि. मैंने कभी भी अपनी भावनाओं को छिपाने की कोशिश नहीं की. मैंने अकेले इस दर्द को झेला. तकलीफ का सामना किया था और अब मैं बिल्कुल ठीक हूं.' सिद्धार्थ शुक्ला शहनाज ने सिद्धार्थ तू यही है गाने के जरिए ट्रिब्यूट दिया था. इस वीडियो पर बहुत से लोगों ने प्यार लुटाया था और कुछ लोगों ने शहनाज पर सिद्धार्थ की मौत को भुलानने का आरोप लगाया था

इस पर शहनाज ने कहा 'लोग पूरी कहानी नहीं जानते हैं तो वे इसके बारे में कुछ कैसे कह सकते हैं? हुआ ये कि मैं अपने काम को फिर से शुरू करना चाहती थी. लेकिन जब आप किसी की बहुत इज़्ज़त करते है और उसके लिए कुछ नहीं करते हैं तो फिर आप आगे कैसे बढ़ेंगे? तो यह गाना सिद्धार्थ के सम्मान के लिए था और ठीक है जो लोग इसके बारे में कुछ नहीं जानते हैं. हम उनके कहने पर दुखी क्यों हों. उनके पास जो भी ज्ञान है वह अपने पास रखें.'

वर्कफ्रंट की बात करें तो शहनाज गिल फ़िल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' में नज़र आएंगी. इस फ़िल्म के जरिए वह बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी. इस मूवी में वह सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी. इसके लिए एक्ट्रेस ने शूटिंग भी शुरू कर दी है.
Story Author: chhayasharma

+91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053