
फिल्में जैसी जय संतोषी मां, कल किसने देखा, लव सेक्स और धोका, प्यार का पंचनामा से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस नुसरत भरूचा (Nushrat Bharucha) आज अपना जन्मदिन मना रही है। फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी में नुसरत ने अपने किरदार सभी को चौंका दिया था। इस फिल्म में नेगेटिव किरदार में कार्तिक आर्यन के साथ पंगा लेती नजर आई थीं। उसके बाद आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल बन सभी का चैन चुरा लिया था। वह जितनी बेहतरीन अदाकारा है उतनी ही वह फाशिओनिस्ट भी है। उनकी एक और राज की बात बताये तो उन्हें एक्सोटिक जगह जैसे मालदीव वगेरे घूमना बहुत पसंद है। चलिए देखते है उनकी Exotic वेकेशन फोटोज जो आपको दे सकते है ट्रैवेलिंग गोल!

नुसरत भरूचा की सबसे खूबसूरत तस्वीरों में एक इ तस्वीर है

इस तस्वीर के कैप्शन में नुसरत लिखती है 'Happy girls are the prettiest.'

नुसरत भरूचा बेहद सुन्दर है और यह तस्वीर इस बात का सबूत है।

वेकेशन गोल कुछ इस तरह की होना चाहिए।

नुसरत भरूचा की ये कैंडिड क्लिक हैं ना खूबसूरत!

नीले समंदर में मस्ती करती हुई नुसरत भरूचा की तस्वीर।

जब स्विमिंग करने के बाद आपको जोरो की भूक लगे, ऐसी तस्वीर निकालना तो बहुत ज़रूरी है।

नुसरत भरूचा की अदाओं का क्या कहना।

बेहद हॉट दिख रही है नुसरत इस तस्वीर में।

व्हाइट गाउन में बला की खूबसूरत दिख रही है नुसरत।

नुसरत भरूचा की जैसी तस्वीर हो वरना ना हो, सही ना!

बहुत खूबदुरात दिख रही नुसरत भरूचा इस तस्वीर में।

नुसरत भरूचा की अदाओं पर हार बैठोगे अपना दिल।

बहुत खूबसूरत नज़ारा है हैं ना?