
Sardiya Navratri Day 01: नवरात्रि का पावन पर्व शुरू हो गया है और भक्त बड़ी धूमधाम से माता रानी के सभी नौ रूपों की पूजा -अर्चना कर रहे हैं. नौ दिनों तक चलने वाले इस उत्सव में देवी की पूजा के लिए जगह-जगह पंडाल सजाए जा रहे हैं. लगातार नौ दिनों तक माता रानी के सभी रूपों की पूजा की जाती है. आज नवरात्रि का दूसरा दिन मां ब्रह्मचारिणी को समर्पित है, माता ब्रह्मचारिणी को प्रसन्न करने के लिए आज उनका पसंदीदा रंग लाल पहना जाता है.

ऐसे में अगर महिलाएं सोच रही हैं कि नवरात्रि के दूसरे दिन लाल रंग की साड़ी, गाउन या सूट कैसे स्टाइल करें तो आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप इन एक्ट्रेसेस के स्टाइल को देखकर खुद को खूबसूरती से तैयार कर सकती हैं.

अगर आप रेड कलर की ड्रेस पहनना चाहती हैं तो आप जैकलीन फर्नांडीज की ये ड्रेस देख सकती हैं. जिसमें उन्होंने रेड कलर की खूबसूरत साड़ी पहनी हुई है और फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ अपने लुक को पूरा किया है. इसी के साथ जैकलीन ने अपने बालों में जुड़ा बनाया है और लाल फूलों से सजाया है.

अगर आप प्लाजो और कुर्ती का पेयर बनाना चाहती हैं. तो बॉलीवुड की शानदार एक्ट्रेस ऐश्वर्या राव के गेटअप को ट्राई कर सकती हैं. जिसमें उन्होने लाल रंग का प्लाजो, शॉर्ट कुर्ती पहना हैं साथ ही खूबसूरत सा दुपट्टा लिया है. इस ड्रेस में स्टोन की डिजाइन काफी प्यारी लग रही है.

बॉलीवुड जगत की हिट एक्ट्रेस आलिया भट्ट के इस लुक को भी आप कैरी कर सकती हैं. जिसमें आलिया ने सिंपल सी लाल रंग की साड़ी पहनी हैं और स्लीव लेस ब्लाउज पहना है. बाकी बालों में जुड़ा किया है और कानों में हैवी ईयररिंग्स से अपने लुक को पूरा किया है.

अगर आप कैटरीना कैफ के लुक को फॉलो करना चाहती हैं तो प्लाजो और शॉर्ट टॉप ट्राई कर सकती हैं. प्लाजो और शॉर्ट टॉप के साथ कैटरीना ने अपने दुपट्टे को बहुत अच्छे से कैरी किया है. इस लुक में कैटरीना कैफ बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

आप अगर लाल रंग का गाउन पहनना चाहती हैं तो बॉलीवुड की बेबो कही जाने वाली करीना कपूर का स्टाइल ट्राई कर सकते हैं. करीना ने लाल रंग का फुल स्लीव्स गाउन पहना है. वहीं अपने लुक को पूरा करते हुए उन्होंने लाल रंग की डार्क लिपस्टिक लगाई है और बालों को खुला छोड़ा है.
Story Author: Shikha Trivedi
+91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053