
Sardiya Navratri Day 01: हिंदू धर्म का सबसे पावन पर्व और भक्ति से भरपूर रहने वाला शारदीय नवरात्रि आज से शुरू हो गई है. नौ दिनों तक चलने वाला ये त्योहार माता रानी के भक्त बड़ी आस्था से मनाते हैं. ऐसे में इन नौ दिन रंगों का खास महत्त्व होता है. कई भक्त माता दुर्गा के सभी रूपों के हिसाब से उन्हें वस्त्र और प्रसाद अर्पित करते है और खुद भी माता के रूपों के अनुसार उनका पसंदीदा रंग पहनकर उनकी पूजा अर्चना करते हैं. वहीं शारदीय नवरात्रि के पहले दिन रीति-रिवाजों का पालन करते हुए लोगों को मां शैलपुत्री की पूजा करते समय सफेद वस्त्र पहनना चाहिए.

कई महिलाएं नौ दिनों तक अपने-अपने स्टाइल में साड़ी, गाउन या सूट पहनना पसंद करती हैं. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि आलिया भट्ट से लेकर दीपिका पादुकोण तक, बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसेस के एथनिक लुक को महिलाएं भी फॉलो कर सकती हैं.

सबसे पहले हम बात करेंगे बॉलीवुड इंडस्ट्री की क्वीन कही जाने वाली दीपिका पादुकोण की. कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 के शानदार रेड कार्पेट पर वॉक करते हुए उन्होंने रफल्ड साड़ी को कैरी किया था. जिसे आप भी पहन सकती हैं.

बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेस में से एक मलाइका अरोड़ा डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के व्हाइट लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इस नवरात्रि में, आप चारों ओर टोन-ऑन-टोन थ्रेड कढ़ाई वाला गाउन चयन कर सकती हैं.

बॉलीवुड की उभरती एक्ट्रेस अनन्या पांडे अक्सर अपने स्टाइल के लिए जानी जाती हैं. उनका ब्लिंगी साड़ी एथनिक लुक बेहद खूबसूरत लगता है जिसे एक्ट्रेस ने अपने स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया है. इस लुक को भी आप अच्छे से चुन सकती हैं.

एक्ट्रेस आलिया भट्ट बैक टू बैक हिट फिल्मों से लाखों दिलों पर राज कर रही हैं. हाल ही में उनकी आई फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में उन्होंने सफेद साड़ी पहनी थी, इस लुक के साथ उन्होंने बालों में लाल गुलाब लगाया था, जोकि काफी प्यारा लुक था. आप भी ऐसे ही लुक कैरी कर सकती हैं.

फिल्म 'धड़क' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपनी सादगी के साथ-साथ अपने ड्रेसिंग के लिए काफी जानी-जाती हैं. जाह्नवी सफेद सेक्विन साड़ी के साथ मैचिंग सेंसुअल ब्रालेट ब्लाउज में बेहद प्यारी लग रही हैं. एक्ट्रेस के इस लुक को भी आप ट्राई कर सकती हैं.
Story Author: Shikha Trivedi
+91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053